पुलिस ने खुद काटा पुलिस का चालान, बिना हेलमेट 12 पुलिसकर्मियों पर हुई कार्रवाई

जशपुर: जशपुर पुलिस ने यातायात नियमों के पालन को लेकर एक कड़ा संदेश दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश पर चलाए गए अभियान के तहत, बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चला रहे 12 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों का चालान काटा गया। उनसे ₹6000 का समन शुल्क भी वसूला गया। यह कार्रवाई पुलिस लाइन जशपुर में चेकिंग अभियान के दौरान की गई। इससे पहले भी पुलिस अधीक्षक कार्यालय जशपुर में इसी तरह की आकस्मिक वाहन चेकिंग की जा चुकी है, जिसमें कई पुलिसकर्मियों का चालान कटा था।
यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर कुल 45 प्रकरणों में ₹19,600 समन शुल्क वसूल
जशपुर पुलिस द्वारा आम जनता को यातायात नियमों के प्रति लगातार जागरूक किया जा रहा है और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई भी की जा रही है। यातायात प्रभारी उप निरीक्षक प्रदीप मिश्रा और उनकी टीम ने 05 और 06 जून 2025 को दोपहिया और चार पहिया वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान:
* बिना हेलमेट वाहन चलाने के 21 प्रकरणों में ₹10,000
* बिना सीट बेल्ट वाहन चलाने के 03 प्रकरणों में ₹1,500
* मालवाहक वाहन में सवारी बैठाने के 04 प्रकरणों में ₹2,000
* नो पार्किंग में वाहन खड़ा करने के 02 प्रकरणों में ₹600
* अन्य 16 प्रकरणों में ₹5,500
कुल मिलाकर 45 प्रकरणों में ₹19,600 का समन शुल्क वसूल किया गया है।
SSP जशपुर की आम जनता से अपील: यातायात नियमों का पालन करें, आपका जीवन बहुत कीमती
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह ने आम जनता से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें, क्योंकि उनका जीवन उनके और उनके परिवार के लिए बहुत कीमती है। उन्होंने कहा कि जशपुर पुलिस सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली जनहानि को कम करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को भी अधिक से अधिक हेलमेट पहनने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है, ताकि आम जनता में यह विश्वास हो कि कानून सभी के लिए समान है।
शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई जारी
जशपुर पुलिस द्वारा पिछले माह से जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को प्रभावी ढंग से नियंत्रित करने के लिए शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा रही है, और यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। इसके अतिरिक्त, मॉडिफाइड साइलेंसर बेचने वाले ऑटो डीलरों को भी चेतावनी दी गई है कि वे अपने ऑटो सेंटर में ऐसे साइलेंसर न रखें और न ही बेचें, ऐसा पाए जाने पर विधिवत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।