अग्रसेन जयंती के कार्यक्रम मे लूडो की विशात पर महिलाओ का दबदबा बढचढ कर समाज के लोग ले रहे प्रतियोगिताओ मे भाग
मुकेश अग्रवाल हिंद शिखर न्यूज़ पत्थलगांव-ःआगामी अग्रसेन जयंती की प्रतियोगिताओ का उल्लास जोरो पर है,नवयुवक समिती द्वारा करायी जा रही प्रतियोगिताओ मे समाज से हर वर्ग के लोग बढचढ कर भाग ले रहे है। यहा के अग्रसेन भवन मे नवयुवक समिती द्वारा प्रतियोगितायें कराकर विजयी प्रतिभागीयों को उनका उत्साह वर्धन हेेतु पुरस्कार भी दिये जा रहे है।
दिन मंगलवार को मोर छडी बनाओे एवं चाकलेट से गुलदस्ते सजाने की प्रतियोगिता आयोजित करायी गयी थी,जिसके परिणाम देर शाम तक आते रहे,अग्रवाल नवयुवक समिती ने सर्वप्रथम मोर छडी बनाओ के परिणाम घोषित किये,जिसमे पहला स्थान स्वाति नीरज गर्ग ने बनाया। दूसरे स्थान पर तन्नु सुनील अग्रवाल का नाम था,तीसरा स्थान ईशा पिता अजय सिंघल का रहा,इस प्रतियोगिता मे अनेक महिला एवं बालिकाओ ने भाग लिया था,जिसमे सभी ने आकर्षक मोर छडी बनाकर उसमे भगवान अग्रसेन के अलावा खाटू के श्याम की आकृति भी सजायी थी। दूसरी प्रतियोगिता चाॅकलेट से गुलदस्ते बनाने की थी,यह प्रतियोगिता भी बेहद रोमांचक थी,इस प्रतियोगिता मे अनेक महिलाओ ने तरह-तरह की चाॅकलेटो को लगाकर बुके तैयार किये। इस प्रतियोगिता मे पहला स्थान कविता गोपाल गोयल ने पाया। दूसरे स्थान पर शुभी पिता संजय अग्रवाल थे,तीसरे स्थान पर सुमन संकेत गोयल का रहा। इन तीनो ही विजयी प्रतियोगियों के अलावा अन्य महिलाओ ने भी एक से बढकर एक चाकलेट के गुलदस्ते तैयार किये थे।
इस प्रतियोगिता के अलावा नवयुवक समिती ने मंडाला आर्ट प्रतियोगिता भी आयोजित करायी गयी थी,जिसमे प्रथम स्थान पर श्रद्धा पिता मनमोहन गोयल रही,द्वितीय स्थान पर नैना राहुल गोयल व तृतीय स्थान खुशी पिता राजकुमार गोयल ने प्राप्त किया।।
अग्र लूडो मे महिलाओ का दबदबा-ःदिन बुधवार को अग्रवाल नवयुवक समिती ने अग्र लूडो प्रतियोगिता का आयोजन किया था,दरअसल यह प्रतियोगिता पिछले तीन दिनो से आयोजित की जा रही थी,इस प्रतियोगिता मे लगभग 200 प्रतियोगियों ने भाग लिया था,इस कारण यह लंबे समय तक चलती रही,आज प्रतियोगिता का फाईनल परिणाम अग्रवाल नवयुवक समिती द्वारा घोषित किया गया,जिसमे महिलाओ का दबदबा रहा। अग्र लूडो प्रतियोगिता मे पहला स्थान पूजा शिवम गोयल का रहा। दूसरे स्थान पर अक्षत पिता देवेश अग्रवाल ने बाजी मारी। तीसरे स्थान पर नीतू महावीर अग्रवाल ने अपना स्थान बनाया,समाज के लोगो ने सभी प्रतियोगियो को जीत की बधायी दी।।
व्हाटसअप हौजी का हुआ आयोजन-ःअग्रसेन जयंती के कार्यक्रमो मे आज नवयुवक समिती ने देर शाम व्हाटसअप हौजी नामक प्रतियोगिता आयोजित करायी। इस प्रतियोगिता मे सैकडो लोगो ने भाग लिया। देर शाम तक प्रतिभागीयों की इस प्रतियोगिता को लेकर उत्सुकता बनी रही,अग्रवाल नवयुवक समिती ने प्रतियोगिता के लिए काफी महंगे एवं आकर्षक उपहार मंगाये थे। इस प्रतियोगिता मे अग्रवाल समाज के बुजुर्ग,महिला पुरूष,बच्चे,युवक युवतीयां सभी ने एक साथ भाग लेकर आयोजन को सफल बनाने मे कोई कसर नही छोडी।