कोरबा
ब्रेकिंग : लालिमाटी उरगा के पास ट्रेन से अज्ञात व्यक्ति के दोनों पैर कटने से हुई, जांच में जुटी पुलिस
विनोद शुक्ला कि रिपोर्ट जिला कोरबा : एक अज्ञात व्यक्ति 40 से 45 वर्ष का लालिमाटी उरगा के पास ट्रेन से दोनों पैर कटने से मृत्यु हो गया है जिसे pm हेतु जिला अस्पताल रवाना किया जा रहा है। आसपास पता साजी की जा रही है घटना आज सुबह 10.30बजे लगभग की घटना है