अंबिकापुर : रुपए दुगना करने का झांसा देकर राशि जमा कराने वाले फर्जी चिटफंड कंपनी के तीन सदस्य गिरफ्तार

हिंद शिखर न्यूज़ अंबिकापुर रुपए दुगना करने का झांसा देकर राशि जमा कराने वाले चिटफंड कंपनी के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है आरोपी लोगों से 5 साल में रुपए दुगना करने का लालच देकर रुपए जमा कराते थे आरोपियों ने इसके लिए अंबिकापुर के नमनाकला रिंग रोड में अपना ऑफिस भी खोल रखा था प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी शंकर राम यादव आ0 जगेश्वर राम यादव उम्र 41 वर्ष निवासी घुटरापारा अंबिकापुर के द्वारा दिनांक 13 6 2019 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि अंबिकापुर रिंग रोड नमना कला स्थित साई दीप प्रोड्यूसर कंपनी तथा साई दीप फ्यूचर स्टेट डेवलपर्स इंडिया लिमिटेड के संचालक भूपेंद्र कुमार साहू, पिता दिलीप साहू रीना साहू एनआर साहू व अन्य के द्वारा लोगों को कंपनी से जोड़कर प्रवचन करते हुए साढे पांच लाख में रकम दुगना हो जाने का झांसा देकर लोगों से लाखों रुपए जमा करा कर ठगी कर अंबिकापुर स्थित कार्यालय बंद कर फरार हो गए हैं की रिपोर्ट पर धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। अपराध कायमी पश्चात लगातार आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी जो आरोपियों के रायपुर में होने की सूचना प्राप्त होने पर सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया जो वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश अनुसार एक टीम गठित कर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु रायपुर रवाना किया गया था जो टीम द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी भूपेंद्र कुमार साहू पिता नाथूराम साहू उर्फ एन आर साहू उम्र 40 वर्ष सा0 फरहदा थाना खरौरा जिला रायपुर , दिलीप साहू पिता नवरत्न साहू सा0 फरहदा थाना खरौरा जिला रायपुर, रोहित कुमार साहू पिता विष्णु प्रसाद साहू उम्र 42 वर्ष सा0 बैहार थाना आरंग जिला रायपुर के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों से पूछताछ पर बताया कि निवेश राशि से महाराष्ट्र बालाघाट मध्य प्रदेश शेरघाटी बिहार में जमीन क्रय करना बताए हैं। आरोपियों के विरुद्ध धारा 420, 36 भादंस 10 तथा छ.ग. के निपेक्षकों के संरक्षक अधिनियम की धारा 10 के तहत कार्यवाही की गई है आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। प्रकरण में अन्य आरोपियों की पता तलाश जारी है।
कार्यवाही में शामिल टीम – निरीक्षक भारद्वाज सिंह, निरीक्षक दिलबाग सिंह, सउनी प्रमोद पांडे, प्रधान आरक्षक धर्मेंद्र श्रीवास्तव, आरक्षक अरविंद उपाध्याय, संजीव चौबे, सत्येंद्र दुबे, विकास कुमार सिंह, इत्यादि सक्रिय रहे।