दुर्ग-अंबिकापुर एक्सप्रेस 28 जून को 4 घंटे देरी से होगी रवाना, कई अन्य ट्रेनें रद्द और परिवर्तित मार्ग पर.

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, दुर्ग-अंबिकापुर एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 18241) 28 जून को अपने निर्धारित समय से 4 घंटे की देरी से दुर्ग से रवाना होगी। यह फैसला रायपुर मंडल के सिलयारी-मांढर सेक्शन में ब्रिज नंबर 403 पर स्लैब रिप्लेसमेंट और दाधापारा-बिलासपुर सेक्शन के बीच गर्डर लॉन्चिंग कार्य के चलते लिए गए ट्रैफिक सह पावर ब्लॉक के कारण लिया गया है।
28 और 29 जून को ट्रेन संचालन रहेगा प्रभावित
रेलवे के इस कदम से 28 और 29 जून को कई यात्री ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा। कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है, कुछ देरी से चलेंगी और कुछ के रूट में बदलाव किया गया है।
29 जून को रद्द रहेंगी ये ट्रेनें
मुख्य रूप से लोकल मेमू और पैसेंजर ट्रेनें 29 जून को रद्द रहेंगी। इनमें शामिल हैं:
* 58201 बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर
* 58204 रायपुर-कोरबा पैसेंजर
* 68728 रायपुर-बिलासपुर मेमू
* 68719 बिलासपुर-रायपुर मेमू
* 68734 बिलासपुर-गेवरारोड मेमू
* 68733 गेवरारोड-बिलासपुर मेमू
28 जून को देरी से रवाना होंगी ये ट्रेनें
दुर्ग-अंबिकापुर एक्सप्रेस के अलावा 28 जून को कुछ अन्य ट्रेनें भी देरी से चलेंगी:
* 18241 दुर्ग-अंबिकापुर एक्सप्रेस: 4 घंटे
* 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस: 3:30 घंटे
* 12859 सीएसएमटी-हावड़ा एक्स.: 3:30 घंटे
* 12860 हावड़ा-सीएसएमटी एक्स.: 3 घंटे
* 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्स.: 1 घंटा
परिवर्तित मार्ग से चलेंगी ये ट्रेनें
कुछ ट्रेनों को उनके निर्धारित मार्ग से बदलकर चलाया जाएगा:
* 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस: यह ट्रेन गोंदिया-नैनपुर-जबलपुर-कटनी होकर छपरा जाएगी।
* 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस: यह ट्रेन नैनपुर-जबलपुर-कटनी होकर बरौनी पहुंचेगी।
यात्रियों को सलाह दी जाती है कि यात्रा से पहले रेलवे की वेबसाइट या हेल्पलाइन से ट्रेनों की अद्यतन जानकारी प्राप्त कर लें।




