राज्य खेल अलंकरण 2023-24 एवं 2024-25 हेतु आवेदन 26 जून तक आमंत्रित,खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों एवं निर्णायकों को मिलेगा राज्य स्तरीय सम्मान

खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा राज्य खेल अलंकरण वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों एवं निर्णायकों को शहीद राजीव पाण्डे पुरस्कार, शहीद कौशल यादव पुरस्कार, वीर हनुमान सिंह पुरस्कार, शहीद पंकज विक्रम सम्मान, शहीद विनोद चौबे सम्मान सहित मुख्यमंत्री ट्रॉफी, नगद राशि, प्रेरणा निधि एवं डाइट मनी से सम्मानित किया जाएगा।
राज्य अलंकरण के अंतर्गत वरिष्ठ, कनिष्ठ एवं उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन करने वाले पात्र खिलाड़ियों का चयन संबंधित नियमों के अनुसार किया जाएगा। चयन प्रक्रिया में भाग लेने हेतु योग्य आवेदकों से 26 जून 2025 तक कार्यालयीन समय में आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदकों को राज्य खेल संघों की अनुशंसा के साथ अपना आवेदन जिला कार्यालय या संचालनालय में प्रस्तुत करना होगा।
खिलाड़ियों को यदि एक से अधिक पुरस्कार हेतु आवेदन करना है, तो उन्हें प्रत्येक के लिए पृथक-पृथक आवेदन प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। आवेदन पत्र का प्रारूप एवं विस्तृत जानकारी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट http://sportsyw.cg.gov.in पर उपलब्ध है।
आवेदन से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी हेतु इच्छुक अभ्यर्थी कार्यालय, जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग, सरगुजा, अंबिकापुर में संपर्क कर सकते हैं।




