जशपुर

सड़क सुरक्षा में पुलिस का बड़ा कदम, नाबालिग वाहन चालक के पिता पर केस, नाबालिक साले की सिफारिश करने पर आरक्षक दंडित

जशपुर: जशपुर पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में मोडिफाइड साइलेंसर और ओवर स्पीड वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए दो बाइकर्स को धर दबोचा है। इनमें से एक मामले में नाबालिग को वाहन चलाने देने पर उसके पिता के खिलाफ पहली बार एम व्ही एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। इसके अतिरिक्त, नशे की हालत में ओवर स्पीड चलाने वाले युवकों पर भी पुलिस ने चालानी कार्रवाई की है।
जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को लेकर जशपुर पुलिस गंभीर है। 1 जनवरी 2025 से 30 अप्रैल 2025 तक जिले में 176 सड़क दुर्घटनाओं में 119 लोगों की जान जा चुकी है और 83 लोग घायल हुए हैं, जिसका मुख्य कारण नशे की हालत में वाहन चलाना और यातायात नियमों की अनदेखी करना पाया गया है।
इसी क्रम में, 5 मई 2025 को जशपुर पुलिस ने मोडिफाइड साइलेंसर और ओवर स्पीड वाहनों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। इस दौरान, पुलिस ने दो ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की। एक बालिग वाहन चालक पर मोडिफाइड साइलेंसर लगाने के लिए एम व्ही एक्ट की धारा 182(1)(4) के तहत ₹5000 का जुर्माना लगाया गया है और उसके लाइसेंस को निरस्त करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
एक अन्य मामले में, एक नाबालिग द्वारा ओवर स्पीड, मोडिफाइड साइलेंसर और खतरनाक तरीके से वाहन चलाने पर उसके परिजनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। पुलिस ने नाबालिग को वाहन चलाने की अनुमति देने के लिए एम व्ही एक्ट की धारा 5/180, मोडिफाइड साइलेंसर के लिए धारा 182(1)(4), खतरनाक तरीके से वाहन चलाने के लिए धारा 184 और नाबालिग द्वारा वाहन चलाने के लिए धारा 4/181 के तहत कुल ₹46000 का जुर्माना लगाया है। इन परिजनों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। पूछताछ में नाबालिग के परिजनों ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे की जिद पर ₹85000 से अधिक कीमत की मोटरसाइकिल खरीदी थी, जिसके कारण उनका बेटा लगातार यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहा था। उन्होंने भविष्य में इस बात का ध्यान रखने का आश्वासन दिया है।
यातायात नियमों के पालन को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर सख्त रुख अपनाए हुए हैं। इसका उदाहरण तब देखने को मिला जब थाना आरा में पदस्थ आरक्षक राजेंद्र नगेशिया ने अपने साले के नशे की हालत में वाहन चलाने के मामले में SSP श्री शशि मोहन सिंह से सिफारिश करने की कोशिश की। SSP ने न केवल आरक्षक के साले पर ₹10000 का जुर्माना लगाया, बल्कि सिफारिश करने वाले आरक्षक राजेंद्र नगेशिया को निंदा की सजा भी दी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह ने इस मामले में कहा कि पुलिस को निर्देशित किया गया है कि जो भी असामाजिक तत्व यातायात नियमों का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने आम जनता से भी अपील की है कि यदि उन्हें मोडिफाइड साइलेंसर और ओवर स्पीड वाले लड़के दिखें, तो वे उनका फोटो खींचकर या गाड़ी नंबर उन्हें भेजें, ताकि उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके।

कार्यवाही विवरण:- 1.नाबालिक के पिता विनय प्रकाश टोप्पो उम्र 43 वर्ष के विरुद्धएम व्ही एक्ट 5/180,182(1)(4),184 व 4/181के तहत 46000 हजार रुपए की चालानी कार्यवाही व
2. राहुल भगत उम्र 22वर्ष निवासी गाढ़ा टोली जशपुर के विरुद्ध मोडिफाइड साइलेंसर के की एम व्ही एक्ट धारा 182(1)(4) के तहत 5000रु की चालानी कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय प्रकरण भेजा जाएगा
जशपुर पुलिस की यह सक्रियता सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button