प्रतापपुर/सूरजपुर। सूरजपुर जिले के दूरस्थ ग्राम पासल से गायब भाजपा नेता के तीन दिन बाद ग्राम पासल से लगे विशालपुर के रेहड़ी पहरि चौक के पास कई टुकड़ों में लाश मिलने की खबर मिल रही है।शनिवार की देर रात पासल चौक में गोली मारकर हत्या करने की आशंका के मध्य भाजपा नेता की लाश लापता थी।
खबर मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण व पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंच गए हैं।सूत्रों से खबर यह भी मिल रही है कि शव से सिर गायब है।