छत्तीसगढ़जशपुरसरगुजा संभाग

ब्रेकिंग न्यूज कुनकुरी:- विधायक यु.डी.मिंज की पहल,अपने विधानसभा क्षेत्र के तीनों ब्लाकों के BMO को थर्मल स्कैनर किया गया वितरण

ब्रेकिंग न्यूज कुनकुरी:-कुनकुरी विधायक यूडी मिंज की पहल पर कोरोना संक्रमण से बचने के लिए 11 थर्मल स्कैनर स्वास्थ्य विभाग को बांटा गया ,कुनकुरी जनपद सभागार में एसडीएम रवि राही ने कुनकुरी,दुलदुला और फरसाबहार ब्लॉक के स्वास्थ्य विभाग के लिए उपस्थित सीईओ , बीएमओ के हाथों थर्मल स्कैनर को सौंपा गया, कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र से हजारों लोग देश के महानगरों,बड़े शहरों,फैक्ट्रियों में काम करने जाते हैं , विधायक यूडी मिंज की लगातार सक्रियता से लौट रहे लोगों के कोरण्टाइन सेंटर में अच्छी व्यवस्था की जा रही है । सभी के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए थर्मल स्कैनर उपलब्ध कराने से एक रिकॉर्ड भी स्वास्थ्य विभाग के पास रहेगा,जशपुर जिले में कोरोना के आंकड़े बढ़ रहे हैं लेकिन डरने की जरूरत नहीं है । कोरोना पॉजिटिव के मरीजों को बाहर इलाज कराने जाने की जरूरत नहीं है । जिला स्तर पर कोविड19 अस्पताल में इलाज शुरू हो चुका है। वहीं जनप्रतिनिधि भी कोरोना के जंग में जनता के साथ हर पल खड़े हैं । थर्मल स्कैनर वितरण के दौरान तहसीलदार अविनाश चौहान जनपद अध्यक्षा श्रीमती अंजना मिंज,उपाध्यक्ष सेराज खान,नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अजेम टोप्पो,उपाध्यक्ष जगदीश आपट, ब्लॉक अध्यक्ष एस. इलियास,जनपद सीईओ आर. एन. राम,दुलदुला सीईओ बबली बैरागी प्रेम शंकर यादव विधायक निज साहयक रॉबर्ट एक्का अशोक यादव उपस्थित थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button