जशपुर पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल की जिले में तीसरी आंख का पहरा की पहल दिखाने लगी असर
मुकेश अग्रवाल हिंद शिखर न्यूज पत्थलगांव । जशपुर पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के द्वारा की गई अपील का व्यापक असर हो रहा है जन सहयोग से जगह जगह लगाए जा रहे सीसी कैमरा से अपराधियों में खौफ होगी। अब अपराध कर अपराधी भाग जरूर सकता है पर पुलिस की निगाहों से बच नही सकता क्योंकि तीसरी आंख से शहर में नज़र रखीं जा रही है। जशपुर पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के जशपुर में पदभार संभालने के बाद से पूरे जिले की व्यवस्था को चाक चौबन्ध करने में जुटे, जगह जगह बैठक कर व्यापारियों से अपने अपने घर दुकान में सीसी कैमरा लगाने की अपील की। अब पत्थलगांव में व्यापक असर देखा जा रहा है। जिस तरह आज के समय अपराधियों को पकड़ने में सीसी कैमरा का महत्वपूर्ण योगदान रहता है। उसकी जरूरत को समझते हुए आम जनों से अपने गाँव शहर की सुरक्षा करने सीसी कैमरा लगाने की अपील विजय अग्रवाल के द्वारा की गई थी जिसे स्थानिय लोगो ने समझा और वे अपने दुकानों अपने घरों में इसे लगवा कर शहर की सुरक्षा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे है। इंदिरा चौक, बस स्टैंड में भी जन सहयोग से सात सीसीकेमरा लगाये गए है। जिससे पूरे बसस्टेंड को इंदिरा चौक को बसस्टेंड के प्रतिक्षालय को कभर करते हुए कैमरे लगाए गए है। जिससे अब किसी तरह के भी अपराध कर भागते अपराधियों को पकड़ने में पुलिस को काफी मदद मिलेगी। जिस तरह हाल ही के दिनों में सीसी कैमरा के मदद से 16 मोटरसाइकिल की बरामदगी हो सकी और उसमें आधा दर्जन से ज्यादा लोगो को पकड़ने में पुलिस को मदद मिली जिसके लिए पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने स्थानीय व्यापारियों को सम्मानित किया था, जिसे पत्रकारों सहित व्यापारी वर्ग एवं आम लोगो ने सराहा था। वही शनिवार को व्यापारी की रकम को बैंक में जमा करने भेजने पर उन रकम को लेकर भागे गए कर्मी रवी मैत्री को पकडने में भी सीसी कैमरे की मदद ली गई थी तब जाकर लोगो ने पुलिस अधीक्षक की बात को गम्भीरता से लेकर समझा और अब अधिक लोग अपने घर दुकान या चौक चौराहों पर सीसी कैमरा लगाने में जुटे। पहले से लगाये कैमरों को जो खराब है, उसे सुधार कर शहर को सुरक्षित करने में अपना योगदान दे रहे है।
पत्थलगांव सिविल अस्पताल के चप्पे-चप्पे एवं बाहर की सड़क को कभर करते सीसी कैमरे लगाए गए है। जिसके लिए पिछले दो साल से स्थानीय पत्रकार समय समय मे कलेक्टर से ये कहते की अस्पताल की सुरक्षा और मरीज के साथ आये लोगो के मोटरसाइकिल को अस्पताल के बाहर से चोरी कर लोगो के बीच भय बना दिया गया था पर अब तीसरी आंख से उन सभी जगहों पे नजर रख कर स्थानीय लोगो के बीच सुरक्षा का भरोसा दिया जा रहा है।
आम जन जिसकी पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने दिल से तारीफ करते हुए कहा कि पत्थलगांव के व्यापारी वर्ग हो या आम जन सभी जिम्मेदार लोग है। उन्होंने मेरे द्वारा सीसी कैमरा लगाने की अपील को समझा उसके लिए मैं उन सबका आभारी हूं।आज के समय मे हर आदमी की अपनी अपनी भूमिका है, अगर वो सहयोग करे तो हम अपराधियो तक जल्द ही पहुच पाएंगे जिस भी ब्यक्ति के पास अगर अपराध से जुड़ी कुछ भी जानकारी है। तो वे पुलिस को दे या मुझे दे आप भरोसा रखे हमारी पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए 24 घन्टे तैयार बैठी है। इससे पुलिस और आम जनों के बीच की दूरी को भी खत्म किया जा सकता है। या आप ये बोल सकते है कि पुलिस और आम जनों के सहयोग से हम अपराध को होने ही न दे। और अगर ये होता है तो इससे बेहतर तस्वीर क्या होगी।