जशपुर

पत्थलगांव पुलिस ने 36 घंटे के भीतर लाखों रुपए सहित आरोपी को दबोचा लाखों रुपए देखकर दुकान के नौकर ने व्यापार करने के उद्देश्य पैसे लेकर हुआ चंपत

मुकेश अग्रवाल पत्थलगांव
पत्थलगांव पुलिस थाने मैं आकर पान मसाला का थोक व्यवसायी करने वाले अरुण गुप्ता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई की 3 .9 .2021 को शाम को उसका स्टॉप रवि मैत्री को दोपहर 12:00 बजे साढ़े नौ लाख रुपए नगद देकर एसबीआई बैंक में जमा करने के लिए भेजा गया था जहां काफी समय बाद भी रवि मैत्री के वापस नहीं आने पर उसके द्वारा रवि मैत्री के फोन पर मोबाइल किया गया तो मोबाइल स्विच ऑफ आने लगा जिसके बाद खुद व्यापारी ने पत्थलगांव एसबीआई बैंक पहुंचकर मामले की पड़ताल की तो बैंक में रुपया जमा ना कर रवि मैत्री फरार हो चुका था जिसके बाद अरुण गुप्ता द्वारा पत्थलगांव थाने में मामले की सूचना दी गई जिस पर पत्थलगांव पुलिस ने तत्काल ही एक्शन लेते हुए बैंक के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज में रवि मैत्री बैंक पहुंचने के कुछ देर बाद ही अपने एक साथी के साथ बाहर निकलता हुआ नजर आया जिसके बाद पत्थलगांव पुलिस ने मामले की पतासाजी के लिए चारों ओर मुखबीरों का जाल फैला दिया गया एवं सोशल मीडिया के माध्यम से रवि मैत्री की फोटो बागबाहर के व्यापारी रमेश गुप्ता ने अपने व्यापारिक ग्रुप डाला गया जिसके बाद व्यापारी ग्रुप में रमेश गुप्ता को सारंगढ़ के दुर्गा लाज से फोन आया कि उक्त चेहरे का व्यक्ति हमारे लाज से कुछ देर पहले ही बाहर निकला है जिसकी सूचना पत्थलगांव पुलिस को मिलते ही सारंगढ़ पुलिस से संपर्क कर उक्त आरोपी की पतासाजी की गई जिससे पता चला कि उक्त आरोपी सारंगढ़ से स्कॉर्पियो वाहन में उड़ीसा की ओर भाग रहा है जिसके लिए जशपुर पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल, एडीशन एसपी प्रतिभा पांडे ने पत्थलगांव पुलिस टीम को उड़ीसा की ओर रवाना किया वही उड़ीसा पुलिस लगातार संपर्क कर उक्त स्कॉर्पियो वाहन व आरोपी के फोटो को शेयर किया गया जिसके बाद रात्रि लगभग 12:00 बजे उड़ीसा के बोदला हाईवे पर उक्त वाहन दिखाई दिया जिसकी तलाशी लेने पर वाहन में उक्त हुलिए के आरोपी को पकड़ा गया एवं तलाशी लेने पर उसके पास से एक विवो कंपनी का मोबाइल एवं डेढ़ लाख रुपए बरामद किए गए आरोपी से कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने सारंगढ़ में अपने दोस्त के घर रुपया छोड़ने की बात कही गई जहां पुलिस ने सारंगढ़ घर मैं उसके दोस्त के घर से साढ़े छह लाख रूपए की बरामदगी की गई वही पत्थलगांव में बिलाई टांगर निवास से ₹65000 की बरामदगी की गई कुल मिलाकर आरोपी से आठ लाख चौवन हजार रुपए की बरामदगी की गई है ।पत्थलगांव पुलिस ने आरोपी से दो मोबाइल भी जप्त किया गया है घटना में रवि मैत्री को भगाने में सहयोग करने वाले मोहम्मद सोहेल आलम पिता खुर्शीद आलम उम्र 25 साल बिलाई टांगर को भी गिरफ्तार किया गया है ।पुलिस की इस विवेचना में पत्थलगांव थाना प्रभारी संतलाल आयाम आरक्षक तुलसी रात्रे, कमलेश्वर वर्मा व रमन पाटले का विशेष योगदान रहा।
लाखों रुपए देखकर नौकर का मन डोला खुद का व्यापार चालू करने के उद्देश्य उसने रुपयों से भरे बैग को लेकर मालिक को लगाई थी चपत लेकिन पुलिस की सूजबुझ व सोशल मीडिया एवं सीसीटीवी के सहयोग ने आरोपी के किए पर पानी फेर दिया जसपुर पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने पत्थलगांव के नागरिकों से सीसीटीवी लगाने की अपील रंग लाते हुए नजर आ रही हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button