कदम घाट पत्थलगांव में ट्रक चालक से लूट के आरोपी को पुलिस ने दबोचा, तीन नाबालिक सहित चार आरोपी पुलिस के शिकंजे में लूट में मिली रकम को आपस में बांटकर की मौज मस्ती
मुकेश अग्रवाल पत्थलगांव
पुलिस थाना क्षेत्र में एक के बाद एक लूट की घटनाओं ने पुलिस के लिए चुनौती खड़ी कर दी है वहीं पुलिस ने भी चंद घंटों में ही आरोपियों को गिरफ्तार कर अपराधियों में खौफ पैदा कर दिया है ताजा मामला मामला इस प्रकार है कि प्रार्थी मुकेश साहू निवासी करनपाली बरमकेला ने दिनांक 04.09.2021 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह दिनांक 03.09.2021 के रात्रि करीबन 11 बजे अपने ट्रक क्र. सी.जी. 15 डीजी 6084 में कुरूमकेला राईस मिल से भूसा लोड कर रायगढ़ की ओर जा रहा था, रास्ते में बंदियाखार चौक कदमघाट के पास में आरोपी प्रियेश कुजूर अपने 03 अपचारी साथियों के साथ प्रार्थी को हाथापाई करते हुये प्रार्थी के पास रखे नगद 7500 रू. को लूट कर भाग गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना पत्थलगांव में धारा 392 भा.द.वि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।प्रकरण की विवेचना दौरान तत्काल पुलिस टीम गठित कर आरोपी की पता-तलाश हेतु टीम को रवाना किया गया, टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर आरोपी प्रियेष कुजूर को हिरासत में लिया गया एवं घटना में संलिप्त शेष अपचारी बालक उम्र क्रमशः 17 वर्ष, 17 वर्ष एवं 14 वर्ष से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर उक्त अपराध घटित करना स्वीकार किया गया। आरोपियों के मेमोरंडम कथन के आधार पर प्रार्थी से लूटी गई रकम 7500 रू. में से 1200 रू. को खा-पीकर खर्च करना एवं शेष रकम को आपस में बांट लेना उल्लेख करने से उक्त रकम को आरोपी/अपचारी बालकों के कब्जे से पृथक-पृथक जप्त किया गया है। मामले में आरोपी प्रियेश कुजूर उम्र 23 वर्ष निवासी बंदियाखार थाना पत्थलगांव को दिनांक 05.09.2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया एवं शेष अपचारी बालकों को बाल संप्रेषण गृह भेजा गया।विवेचना कार्यवाही एवं आरोपीगणों की गिरफ्तारी में प्र.आर. उमेश प्रभाकर, प्र.आर. नसरूद्दीन, आर. कमलेष्वर वर्मा, आर. कविराज नाग की महत्वपूर्ण भूमिका रही।