जशपुर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पत्थलगांव पुलिस को 24 घंटे से कम समय में मिली सफलता लाखों रुपए लेकर चंपत हुए नौकर को पुलिस ने दबोचा जसपुर पुलिस अधीक्षक का जिले भर में सीसीटीवी लगाने की अपील रंग लाई
मुकेश अग्रवाल पत्थलगांव । शनिवार को पान सामानों के थोक ब्यापारी के 9 लाख रुपये लेकर फरार हुए कर्मी को पुलिस ने पकड़ा 24 घण्टे से कम समय मे ही अपराधियो तक पहुच कर पुलिस ने उन्हें अपने कब्जे में लिया पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने रकम लेकर फरार हुए कर्मी को पकड़ने में सीसी कैमरे की मुख्यभूमिका बताया जिससे पुलिस को जल्द अपराधियो तक पहुचने में मद्त मिली वही पुलिस टीम को बहुत बधाई देते हुए कहा कि सभी ने बहुत मेहनत किया तब जाकर इतनी जल्द हम उन्हें पकड़ पाए पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल की जशपुर जिले भर के चौक चौराहों में ब्यापारियों से सीसी कैमरा लगाने अपील जारी कर लगातार बैठक करते देखा गया है। जिसे ब्यापारियों ने समझा और ज्यादा से ज्यादा सीसी कैमरा लगवाने प्रयास रत है। वही पत्थलगांव में भी बीती रात को ब्यापारी 9 सीसीकैमरा लगाया गया है। जिसमे रात को क्रेन तक कि मद्द ली गई है। जिसे पत्थलगांव वासियो की बेहतरीन पहल कहा इसी तरह सभी लोग जागरूक बनें और ज्यादा से ज्यादा सीसी कैमरा लगा कर अपने गाँव शहर को सुरक्षित करें।