दीनदयाल आवासीय कॉलोनी की अधुरी बाउंड्री वाल निवासरत परिवारों के लिये बनी जी का जंजाल, असुरक्षित महसूस कर रहे लोग, मनचले व असामाजिक तत्वों का डेरा
मुकेश अग्रवाल पत्थलगांव । पत्थलगांव में मदनपुर इंजको के पास बनी दीनदयाल आवासी कालोनी के 148 मकान बन कर अपना भव्य रूप ले चुके हैं एवं आवासीय कॉलोनी में दर्जनों परिवार निवासरत होकर कॉलोनी की शोभा बढ़ाते नजर आ रहे हैं ।कॉलोनी वासियों ने दीनदयाल आवासीय कॉलोनी के अधिकारी कर्मचारियों की लापरवाही को लेकर जमकर नाराजगी जताई है। दीनदयाल आवासी कॉलोनी में चारों ओर बाउंड्री वाल कर सामने से भव्य मेन गेट लगाकर कॉलोनी को सुरक्षा की दृष्टि से चाक-चौबंद तो कर दिया है किंतु जमीन दलालों की दबाव में आकर अधिकारियों ने आवासीय कॉलोनी की लगभग 10 फीट बाउंड्री वाल को अधूरा छोड़ कर आवासीय कॉलोनी में निवासरत परिवारों के लिए खतरे की घंटी बजा दी है। जिस अधूरी बाउंड्री वाल से होकर असामाजिक तत्व एवं शराबियों का जमघट आवासी ।कॉलोनी के खाली मकानों के आसपास दिखाई देता है जहां निवासरत महिलाएं अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही हैं। विगत दिनों आवासीय कॉलोनी का एक प्रतिनिधिमंडल जशपुर कलेक्टर महादेव कांवरे के पास अधूरी बाउंड्री वॉल को लेकर ज्ञापन सौंपा गया था जिसके बाद जसपुर जिले के संवेदनशील कलेक्टर महादेव कांवरे ने तत्काल ही हाउसिंग बोर्ड के ई शर्मा को कड़ी फटकार लगाते हुए तत्काल ही अधूरी बाउंड्री वाल को बंद कर कॉलोनी वासियों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए निर्देशित किया था किंतु संवेदनशील कलेक्टर के आदेशों को ठेंगा दिखाते हुए हाउसिंग बोर्ड के ई शर्मा एवं उनके एसडीओ व फील्ड इंजीनियर द्वारा लगातार ही जमीन दलालों से मिलीभगत कर बहानेबाजी करते हुए अधूरी बाउंड्री वाल का निर्माण नहीं किया जा रहा है।
हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के सचिव रवि यादव ने बताया कि आवासी कॉलोनी के अधूरी बाउंड्री वॉल के उस ओर किसी भी प्रकार के भवन या रहवासी निवासरत नहीं है फिर भी जमीन दलालों को फायदा पहुंचाने के लिए अधिकारी कर्मचारियों द्वारा केवल बहानेबाजी कर बाउंड्री वाल को अधूरा छोड़ दिया गया है ।
आवासीय कॉलोनी के अध्यक्ष इंद्रजीत शर्मा ने आवासीय कॉलोनी के एसडीओ पर जमीन दलालों से मिलीभगत के गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि विगत दिनों आवासीय कॉलोनी के एसडीओ को पुलिस सुरक्षा देने के बाद भी उनके द्वारा बाउंड्री वाल को पूरा नहीं किया गया एवं टालमटोल जवाब देते हुए बाउंड्री वाल के संबंध में एक हफ्ते बाद पूरी करने की बात कही गई जबकि जमीन दलाल एवं जमीन मालिक द्वारा लगातार अधूरी बाउंड्री वाल को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। जिसकी विभागीय अधिकारियों द्वारा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराना तो दूर कॉलोनी वासियों को भी सहयोग प्रदान नहीं किया जा रहा है।
दीनदयाल आवासीय कॉलोनी पत्थलगांव के संरक्षक अंशु देव आर्य ने कहा कि यदि जल्द ही आवासीय कॉलोनी की अधूरी बाउंड्री वाल एवं समस्याओं का निराकरण नहीं किया जाता है तो हमारा एक प्रतिनिधिमंडल हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा एवं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलकर समस्याओं के लिए अवगत कराया जावेगा एवं आवासी कॉलोनी के जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग की जावेगी।
जसपुर कलेक्टर महादेव कांवरे से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि मुझे आवासीय कॉलोनी के हितग्राहियों द्वारा आवेदन दिया गया था मेरे द्वारा तत्काल ही बाउंड्री वॉल को बंद करने के निर्देश दिए गए थे यदि अभी तक बाउंड्री वाल बंद नहीं की गई है तो मैं अधिकारी कर्मचारियों से इसके संबंध में जवाब लेता हूं।
दीनदयाल आवासीय कॉलोनी के एसडीओ संदीप ध्रुव ने कहा कि जल्द ही हमारे द्वारा बाउंड्री बनवा दी जावेगी।