खुड़खुड़िया जुआ खेला रहे 03 आरोपियों को पत्थलगांव पुलिस ने किया गिरफ्तार
पत्थलगांव । पत्थलगांव पुलिस को लगातार मुखबिर से सुचना प्राप्त हो रही थी क्षेत्र में खुडखुड़िया खेलाया जा रहा है । जिसके बाद पुलिस ने लगातार नजर बनाए हुए थी।घटनाइस प्रकार है कि दिनांक 13.08.2021 को मुखबीर से थाना पत्थलगांव को सूचना मिली कि ग्राम गोढ़ीकला बस्ती में मारातराई निवासी कुन्दुल लहरे खुड़खुड़िया का फड़ लगाकर रूपये-पैसों का दांव लगाकर जुआ खेला रहा है, इस सूचना पर थाना पत्थलगांव द्वारा हमराह स्टॉफ के तत्काल घटना स्थल पहुंचकर चारों ओर से घेरा-बंदी कर दबिष देकर जुआरी 1-मन्नू राम सक्सेना उम्र 45 वर्ष निवासी कुमेकेला, 2-राजेन्द्र प्रसाद उर्फ राजू उम्र 35 वर्ष निवासी कुमेकेला 3-राजा राम कुर्रे उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम गोढ़ीकला को पकड़ा गया एवं एक अन्य आरोपी कुन्दुल लहरे अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। पुलिस को घटना स्थल से 01 नग खुड़खुड़िया पट्टी, 06 नग खुड़खुड़िया गोटी, 01 नग बांस की टोकरी, 01 नग इमरजेंसी बल्ब होल्डर तार सहित तथा जुआरियों के पास से जुमला रकम रू. 9500 /- मिला, जिसे जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत् वैधानिक कार्यवाही की गई है। फरार आरोपी की सघन पता-तलाष की जा रही है।
प्रकरण की विवेचना एवं आरोपियों को गिरफ्तार करने में उ.नि. ललित सिंह नेगी, स.उ.नि. के.के. साहू, आर. तुलसी रात्रे, आर. लव कुमार चौहान, आर. मुकेश सारथी, आर. अजय खेस, आर. सतीश मिंज, आर. राजलाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।