हाईवे किनारे खड़ी गाड़ियों से डीजल चोरी करने वाले 2 गिरफ्तार, थाना चंदौरा पुलिस की कार्यवाही
सूरजपुर: बीते 13 अगस्त 2021 के देर रात्रि में थाना प्रभारी चंदौरा को मुखबीर ने सूचना दिया कि हाईवे रोड़ बनारस मार्ग में सड़क किनारे खड़े भारी वाहनों का डीजल टंकी तोड़कर डीजल चोरी करने वाले लोग इंडिगो कार में सवार होकर वाड्रफनगर तरफ से अम्बिकापुर की ओर जा रहे है जिसकी सूचना से *पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता* को अवगत कराने पर उन्होंने तत्काल घेराबंदी कर पकड़ने के निर्देश दिए।
एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह के मार्गदर्शन में थाना चंदौरा की पुलिस टीम ने थाना के सामने घेराबंदी लगाया जो कुछ देर बाद इंडिगो कार आते दिखा जिसे रोकने का इशारा करने पर वाहन न रोकते हुए तेज गति से भागने लगे जिन्हें पुलिस टीम ने पीछा कर सतीपारा भैयाथान रोड़ के पास पकड़ा गया।
वाहन में छोटेलाल साहू निवासी पुरैल थाना सरई जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश व जयकरण सिंह निवासी डोडी टोला मकरोहर, थाना माड़ा जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश मिले जिनके कब्जे से इंडिगो सफेद कार क्रमांक एमपी 66 सी 2880 में लोड़ 50 लीटर वाले 2 प्लास्टिक जरकिन में 100 लीटर डीजल पाया गया जिसके संबंध में दस्तावेज की मांग करने पर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए। पूछताछ पर दोनों ने बताया कि रात्रि में हाईवे रोड़ पर खड़ी भारी वाहनों के डीजल टैंक तोड़कर डीजल चोरी करना स्वीकार किया। प्रकरण में डीजल चोरी का होने के पूर्ण संदेह पर धारा 41(1-4) जा.फौ./379 भादवि के तहत कार्यवाही करते हुए दो प्लास्टिक जरकिन में 100 लीटर डीजल कीमत 10 हजार रूपये, परिवहन में प्रयुक्त कार, पाईप, रिच पना, पेचकस, 3 नग मोबाईल, सब्बल, डण्डा जप्त कर दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार किया गया है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी चंदौरा बाजीलाल सिंह, प्रधान आरक्षक केश्वर मरावी, प्रधान आरक्षक महेन्द्र मरावी, आरक्षक महेन्द्र सिंह, रूपन साय, अखिलेश दुबे, विनय कुजूर सक्रिय रहे।