स्वतंत्रता दिवस का जिला स्तरीय मुख्य समारोह पुलिस ग्राउण्ड में कल, सरगुजा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया अंबिकापुर में करेंगे ध्वजारोहण
अम्बिकापुर । 75 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का मुख्य आयोजन छत्तीसगढ़ के नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया के मुख्य आतिथ्य में 15 अगस्त को पुलिस ग्राउण्ड अम्बिकापुर में हर्षाल्लास के साथ मनाया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह 15 अगस्त को प्रातः 9 बजे से प्रारंभ होगा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण, सलामी, कपोत उड्डयन, रंगीन गुब्बारा उड्डयन, मुख्यमंत्री के संदेष का वाचन तथा कोरोना वारियर्स का सम्मान किया जाएगा। समारोह के दौरान कोविड़-19 के संक्रमण से बचाव हेतु मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन किया जाएगा।
परेड कमाण्डर रक्षित निरीक्षक जयराम चेरमाको, द्वितीय कमाण्डर उप निरीक्षक अनिता आयाम के नेतृत्व में गार्ड ऑफ ऑनर दी जाएगी। इसके साथ ही दायां कमाण्डर उप निरीक्षक सचिन्द्र नायक के नेतृत्व में सीआरपीएफ 62 वीं बटालियन, जिला पुलिस बल पुरूष एवं महिला, नगर सेनिक पुरूष तथा बायां कमाण्डर परेड प्रशिक्षक भोज कुमार गुप्ता, रक्षित निरीक्षक मुकेश जोशी, ए.पी.सी. 9वी बटालियन के नेतृत्व में गार्ड ऑफ ऑनर दी जाएगी।