पत्थलगांव-अंबिकापुर मुख्य मार्ग एनएच-43 के फुलेता चौक में सड़क दुर्घटना में ससुर की घटनास्थल पर मौत, दामाद गंभीर रूप से घायल
मुकेश अग्रवाल पत्थलगांव पत्थलगांव- अम्बिकापुर मुख्य मार्ग एनएच- 43 के फुलेता चौक के समीप गुरुवार को एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गए । इस घटना में ससुर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई । वही बाइक पर सवार दामाद गंभीर रूप से घायल हो गए । घायल को सिविल अस्पताल पत्थलगांव में भर्ती कराया गया है । इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक व्यक्ति रायगढ़ जिले के लैलूंगा थानांतर्गत घयारमुड़ा गांव निवासी 60 वर्षीय सुंदर साय जो गुरुवार को अपने दामाद फिलमोन टोप्पो के साथ पत्थलगांव थाना क्षेत्र के खरकट्टा गांव में आए हुए । बाइक हिरो होण्डा से अपने घर लैलूंगा वापस लौटने के वक्त जब फुलेता चौक से थोड़ा आगे बढ़े ही थे कि निर्माणाधीन सड़क एनएच 43 में अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गए । घटना में पीछे बैठे सुंदर साय गाड़ी से उछलकर सड़क पर गिर गए । जिससे उनकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई । वही बाइक पर सवार उनका दामाद फिलमोन टोप्पो गंभीर रूप से घायल हो गए । घटना गुरुवार की करीब 11 बजे की बताई जा रही है । ग्रामीणों की तत्परता से घायल व्यक्ति को आनन- फानन में इलाज के लिए सिविल अस्पताल पत्थलगांव ले जाया गया । जहां युवक की स्थिति गंभीर रूप बनी हुई । घटना की सूचना पर पहुंची पत्थलगांव पुलिस ने मृतक के परिजनों में सूचना भेज दिए है । वही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । वही घायल फिलमोन टोप्पो की पत्थलगांव अस्पताल में इलाज जारी है । जहां युवक की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है ।