लखनपुर तहसीलदार के पहल पर दानदाताओं ने कूलर व ऑक्सीजन सिलेंडर आइसोलेशन सेंटर में कराया उपलब्ध
लखनपुर तहसीलदार श्रीमती शिवानी जयसवाल के पहल पर लखनपुर के दानदाताओं ने 20 मई दिन गुरुवार को जूनाडीह स्थित आइसोलेशन सेंटर में कूलर व ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराया गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक लखनपुर तहसीलदार श्रीमती शिवानी जयसवाल के पहल पर दानदाताओं ने एकत्रित हुए राशि से पूर्व में आइसोलेशन सेंटर में 10 नग ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराया था। दानदाताओं के द्वारा गर्मी के मौसम को देखते हुए तथा आइसोलेशन सेंटर में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो जिसे लेकर बाकी बचे राशि से दानदाताओं के द्वारा बीएमओ डॉक्टर पीएस केरकेट्टा नायब तहसीलदार एजाज हाशमी की उपस्थिति में 6 नग कूलर व नग नग ऑक्सीजन सिलेंडर आइसोलेशन सेंटर में उपलब्ध कराया गया इस दौरान नगर अध्यक्ष श्रीमती सावित्री साहू भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रवाल पटवारी संतोष अग्रवाल सहित स्वास्थ्य अमला मौजूद रहा।