गांजा तस्करी के स्वर्ग मार्ग में पुलिस ने पकड़ी गांजे की बड़ी खेप, 2 आरोपी हिरासत में, गाड़ी सहित लाखों का गांजा लगा पुलिस के हाथ

मुकेश अग्रवाल हिंद शिखर न्यूज पत्थलगांव । हमेशा से ही चर्चित गांजा तस्करों के लिए तपकरा मार्ग सबसे सुरक्षित मार्ग माना जाता है किंतु तपकरा पुलिस की सक्रियता से उड़ीसा और झारखण्ड की सीमा से लगे जशपुर जिले के तपकरा से आ रही है।तपकरा थाना की पूलिस ने उड़ीसा से गांजा खरीदकर यूपी में खपाने वाले 2 गांजा तस्करों को हिरासत मे लिया है।तस्करों से पूलिस चारपहिया वाहन सहित लाखों रुपये का गांजा भी बरामद किया है । दोनो आरोपी उत्तर प्रदेश के बलिया के रहने वाले बताए जा रहे हैं।एक का नाम जयप्रकाश यादव तो दूसरे का नाम कृष्णा है । इनके पास से बरामद हुई चारपहिया वाहन में दिल्ली का नम्बर है।तपकरा पूलिस आरोपियों से पूछ ताछ कर रही है ।पूछ ताछ के बाद इस मामले में कुछ और भी खुलासे हो सकते हैं ।यह बताना जरूरी है कि उड़ीसा के सुंदर गढ़ जिले की सीमा से लगे लावकेरा फारेस्ट बैरियर के पास कई बार तपकरा पूलिस को गांजे के बड़े बड़े खेप पकड़ने में सफलता मिल चुकी है ।इस बार का खेप भी यही से बरामद हुआ है।