कलेक्टर जशपुर के आदेश पर पत्थलगांव में गुमास्ता एक्ट लागू मंगलवार के दिन सुबह से रही सभी दुकानें बंद श्रमिकों में खुशी की लहर
मुकेश अग्रवाल, हिंंद शिखर न्यूज पत्थलगांव
पत्थलगांव में आज मंगलवार को पूर्व की भांति जसपुर के संवेदनशील कलेक्टर महादेव कांवरे ने गुमास्ता एक्ट का पालन करवाने के आदेश को जारी करते हुए पत्थलगांव नगर पंचायत कड़ी हिदायत दी थी जिसके तहत पत्थलगांव में नगर पंचायत ने कल से ही पूरे पत्थलगांव में मंगलवार बंद एवं गुमास्ता एक्ट लागू होने की मुनादी करवा दी गई थी जिसका असर सुबह से ही सड़कों पर देखने को मिला। पत्थलगांव शहर के तीनों मार्गों में कुछ अपवाद व्यापारियों को छोड़कर पूरा नगर गुमास्ता एक्ट का पालन करते हुए नजर आया ।पत्थलगांव सीएमओ ने कहा कि इस मंगलवार को कर्मचारियों द्वारा खुली दुकानों को हिदायत देकर छोड़ा जा रहा है अगले मंगलवार से पूर्ण रूप से कडाई के साथ जुर्माने का प्रावधान करते हुए पालन करने की बात कही है। पत्थलगांव के आसपास के काम करने वाले श्रमिकों में काफी खुशी की लहर देखने को मिली श्रमिकों का कहना था कि 1 दिन बंद से उनके आराम करने एवं अन्य जरूरी काम पूर्ण करने का मौका मिल जाता है।