जशपुर

सरगुजा आईजी साय ने लगाई चौपाल , साय ने टोनाही जैसे बातों को बताया मन का भ्रम

मुकेश अग्रवाल पत्थलगांव। सरगुजा आईजी आरपी साय सपत्नीक सुशीला साय समेत शनिवार को पत्थलगांव के चँदागढ़ भैसामुड़ा गांव में चौपाल लगाई। यहां लोगों से सीधा संवाद करते हुवे कहा कि वाहनों के कागजात पूर्ण रखे बीमा,ड्रायविंग लायसेंस जरूर बनाये,यदि रजिस्ट्रेशन ,लायसेंस बनवाने कोई दिक्कत हो तो सीधे मुझसे संपर्क करे मैं स्वयं आरटीओ से बात कर आपके कागजात बनवाने की पहल करूँगा,उन्होंने उपस्थित समाज के लोगो से अपील किया कि समाज मे दहेज के प्रचलन पूर्णतः बंद हो,उन्होंने कहा कि सभी को संकल्प लेने की जरूरत हैं कि नशे के कारोबार पर अंकुश लगाए अपने आसपास होने वाले शराब , गांजा , नशीली गोली के कारोबार की जानकारी पुलिस तक जरूर पहुंचाए। श्री साय ने ग्रामीणों से कहा कि फरियादी को थाने में किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पड़े इस हेतु उन्होंने समस्त थानेदार को फरियादी से अपनत्व के साथ पेश आने के निर्देश दे रखे है। ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा की कमी के चलते अंधविश्वास है।


उन्होंने कहा कि अगर किसी की दुश्मनी हो जाती है तो उस महिला को टोनही बताकर प्रताड़ित किया जाता है। पहले इस तरह के मामले कम ही सुनाई देते थे। सरकार ने इस अंधविश्वास व महिलाओं पर होने वाले अत्याचार को रोकने के लिए कानून बनाया है। इस कानून के माध्यम से महिलाओं के ऊपर टोनही के नाम पर होने वाली प्रताड़ना को रोका जाता है।टोनही नाम की कोई चीज नही होती यदि तंत्र मंत्र के दम पर कोई किसी को नुकसान पहुंचा सकता है तो तंत्र मंत्र के जरिये सबसे पहले मुझे नुकसान पहुंचाकर दिखाए। श्री साय ने सभी से कहा कि टोनही को लेकर किसी पर भी संदेह न करे ।इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बालाजी राव सोमावार ने कहा कि प्रदेश की सरकार की मंशा है जनता अपराध से ग्रस्त होने से पहले जनता को जागरूक कर सके।उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुवे एसपी श्री बालाजी राव ने बेटा,बेटी व सास,बहु में फर्क न करे, घरेलू हिंसा,दहेज प्रताड़ना, टोनही प्रताड़ना, महिला सशक्तिकरण,नशे के कारोबार पर अंकुश, मानव तस्करी,ऑनलाइन ठगी,सायबर अपराध संबन्धी विस्तृत जानकारी साझा की। इस दौरान एसडीओपी योगेश देवांगन, सूबेदार सौरभ चन्द्राकर,महिला एसआई रश्मि थामस,रक्षा टीम प्रभारी स्वर्णकार मेम,प्रधान आरक्षक नसरुद्दीन अंसारी,डीडीसी रत्ना पैंकरा,रम्मू शर्मा,विश्वनाथ शर्मा,रोशन प्रताप सिंग,चँदागढ़ सरपंच अनिता पैंकरा, मुड़ेश्वर यादव,बीडीसी हरावती चौहान, हरीश कपूर,उपसरपंच सावत्री पैंकरा,तमता उपसरपंच विशाल अग्रवाल, फाल्गुनी नन्दे, अनिल यादव, राजेश यादव, जगदीश यादव,रविशंकर पैंकरा, अनन्त शर्मा बालझार, मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button