अंबिकापुर से बिलासपुर की ओर जा रहा बाइक सवार युवक निर्माणाधीन सड़क पर अनियंत्रित होकर गिरा .. गंभीर हालत में स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर में भर्ती
उदयपुर । अंबिकापुर से बिलासपुर की ओर जा रहे बाइक सवार युवक पल्सर क्रमांक सीजी 15 डीक्यू 3662 सोनपुर तालाब के पास थाना से पहले निर्माणाधीन सड़क पर उतरी जिससे बाइक गंभीर रूप से घायल हो गया उसे 102 एवं 108 तथा स्थानीय नागरिक जगदीश जायसवाल के द्वारा सड़क से उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर पहुंचाया गया है ।
सड़क पर संकेतक नहीं होने की वजह से उक्त दुर्घटना हुई है। सोन तालाब के पास जहां पर उक्त दुर्घटना हुई है वहां लगभग 100 मीटर का पैच NH130 पर सड़क निर्माण का कार्य अभी बाकी है।
सड़क निर्माण कंपनी द्वारा वहां काम तो किया जा रहा है परंतु संकेतक नहीं लगाया गया है
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सामने से आ रही बड़ी वाहन से बचने के चक्कर में बाइक सवार अनियंत्रित होकर सड़क की दूसरी ओर जाकर गिर गया जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आई हैं।