कटघोरा:जंगल की आग पर वन अमले ने पाया काबू,जड़गा रेंज के कासनिया डिपो निकट वन में लगी थी आग

अरविंद शर्मा कटघोरा:पतझड़ का मौसम आते ही पेड़ पौधों से सूखी पत्तियां हवा के झोको से धरातल पर आच्छादित हो जाती है और वह वन भूमि सुखी पत्तियों की आगोश में समा जाती है। गर्मी के दिनों में कई बार वनों में दावानल या जंगल की आग जैसे हालात बन जाते हैं।जिससे उन वनों के पेड़ पौधे,वन्यप्राणी व जीव जन्तु जलने लगते हैं।ऐसे हालातों में वन अधिकारियों व कर्मचारियों की सजगता व ततपरता से ही दावानल जैसी परिस्थितियों पर काबू पाया जा सकता है।गर्मी मौसम आने देने के पूर्व ही कटघोरा वन मण्डल अंतर्गत जड़गा रेंज के कासनिया डिपो समीप वन में आग की लपटें नजर आई। अधिकारियों व कर्मचारियों को जैसे ही घटना की सूचना मिली कटघोरा वनमंडलाधिकारी शमा फारूकी के निर्देशन में एसडीओ श्री प्रह्लाद यादव के मार्गदर्शन में जड़गा वनपरिक्षेञ अधिकारी श्री अविनाश इमेनवाल के नेतृत्व में हमराह स्टाफ द्वारा मौके पर पहुँचकर जायजा लिया तथा फायर ब्रिगेड की मदद से जंगल की आग पर काबू पाया गया।
कटघोरा वन मण्डल के अधीनस्थ जड़गा रेंज के अंतर्गत कासनिया डिपो के निकट जंगल छेत्र में अज्ञात कारणों से आग की लपटें उठनी लगी,पूरा छेत्र धुंआ के आगोश में समा गया।सूचना मिलते ही जड़गा वनपरिक्षेञ अधिकारी श्री इमेनवाल जी ने वनमंडलाधिकारी को घटना मौका की जानकारी दी।वनमंडलाधिकारी के निर्देशन में एसडीओ प्रह्लाद यादव के मार्गदर्शन पर टीम गठित की गई और मौका पर दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया।आग किन कारणों से लगी यह स्पष्ट नही है आग में सूखे पड़े पत्ते ही जले हैं बड़े पेड़ो को छती पहुँचने से पूर्व ही वन अमले की टीम ने आग पर काबू पा लिया।वन अमले के अथक प्रयास ने समय रहते आग की लपटों पर पानी फेर दिया।उक्त घटना में डीएफओ शमा फारूकी के निर्देशन पर एसडीओ प्रह्लाद यादव,वनपरिक्षेञ अधिकारी अविनाश इमेनवाल,R. A. सनत सांडिल, R. A. बी. पी. डड़सेना,R. A. सुशील यादव व वनरक्षक ओसीन रानी,जहान तंवर,उषा कंवर,बृजपाल सिंह कंवर,राकेश यादव की भूमिका सराहनीय रही।