कोरबा से जशपुर जा रही है यात्री बस अनियंत्रित होकर पलटी 24 यात्री घायल..

कोरबा । छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। कोरबा से जशपुर की ओर जा रही एक सवारी बस आज दुर्घटना का शिकार हो गई। यह घटना ‘कोरकोमा बताती’ नामक स्थान के समीप हुई, जब बस का चालक अचानक बस से अपना नियंत्रण खो बैठा और बस सड़क के किनारे पलट गई। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में दो दर्जन से ज्यादा यात्री जख्मी हो गए हैं, जिनमें से कई की हालत नाजुक बनी हुई है। घायल यात्रियों को तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान करते हुए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस में क्षमता से अधिक यात्री सवार थे और दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार और अफरातफरी का माहौल व्याप्त हो गया। शुरुआती जांच में हादसे की वजह बस की अत्यधिक गति को माना जा रहा है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि कोरबा शहर से रवाना होने के कुछ ही देर बाद, बताती कोरकोमा के पास बस चालक वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा, जिसके परिणामस्वरूप बस पलट गई।
घटना के बाद कुछ यात्री स्वयं ही बस से निकलने में कामयाब रहे, जबकि कई अन्य अंदर ही फंस गए थे। उन्हें साथी यात्रियों और राहगीरों ने मिलकर जैसे-तैसे बाहर निकाला। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। फिलहाल, घायलों का इलाज जारी है ।




