भाजपा द्वारा गैंगरेप के विरोध में पत्थलगांव थाना में एसडीओपी को सौंपा ज्ञापन, वहशी दरिंदे को तत्काल से तत्काल गिरफ्तार करने के लिए लगाए नारे, छत्तीसगढ़ की सरकार को जमकर कोसा

मुकेश अग्रवाल हिंद शिखर न्यूज पत्थलगांव । पत्थलगांव क्षेत्र में जहां नाबालिग से दुष्कर्म गैंगरेप की घटना से पूरे क्षेत्र में भय का वातावरण बना हुआ है पत्थलगांव में आज भाजपा द्वारा बस स्टैंड चौक से रैली निकालते हुए पत्थलगांव पुलिस थाने में राज्यपाल के नाम से एसडीओपी योगेश देवांगन को ज्ञापन सौंपा ।भाजपा मंडल अध्यक्ष अनिल मित्तल ने कहा कि वहशी दरिंदे जो अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं उन्हें तत्काल गिरफ्तार नहीं किया जाता है तो आगे आंदोलन की रूप बड़ी होगी उन्होंने कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार के कार्यकाल में हर क्षेत्र में अपराधियों के खौफ बिल्कुल खत्म हो चुका है पूरे जशपुर जिले में एक हफ्ते में दो-दो गैंग रेप की घटनाएं हो चुकी हैं पुलिस का अपराधियों के मन से बाहर निकल चुका है उन्होंने राज्यपाल से मांग करते हुए कहा कि पीड़ित नाबालिक लड़की को सरकार तत्काल 25लाख की सहायता करते हुए सरकारी नौकरी दें। आज पत्थलगांव की सड़कों पर सरकार हाय हाय पुलिस प्रशासन की नाकामी को लेकर रैली की शक्ल में नारे लगाते हुए पत्थलगांव भाजपा के लोगों ने ज्ञापन सौंपा ।इस मौके पर पत्थलगांव भाजपा के सुनील अग्रवाल, अजय बंसल ,अवधेश गुप्ता, रेणु विश्वास, अंकित बंसल सहित सैकड़ों महिला ,युवा मौजूद रहे।