मानवाधिकार संगठन द्वारा पत्थलगांव टीआई के हाथों कैलेंडर का विमोचन
मुकेश अग्रवाल हिंद शिखर न्यूज पत्थलगांव ।मानवअधिकार संगठन पत्थलगांव सरगुजा का प्रतिनिधित्व अपने जिला जशपुर में सराहनीय दिनांक 04/02/2021 छ.ग. मानवअधिकार संगठन संभाग सरगुजा अन्तर्गत पत्थलगांव जिला – जशपुर के पदाधिकारीयों का जनसम्पर्क जिला , तहसील एंव ग्राम पंचायत स्तर पर लगातार बना हुआ है ।संगठन के द्वारा अपना कैलेंण्डर थाना पत्थलगांव टीआई संत लाल आयाम के सानिध्य में कोर्ट एंव राज्य शासन के अवकाश को प्राथमिकता से स्थान देते हुए संगठन के सवरूप और उद्देश्य के साथ कैलेंडर का विमोचन किया गया है छ.ग. मानवअधिकार संगठन का उदेश्य – भ्रष्टाचार , अन्याय , अत्याचार , शोषण , बाल – श्रम , महिला उत्पीड़न , पर्यावरण प्रदूशण एंव औद्योगिक समस्या एंव पुलिस प्रताड़ना के विरूद्ध समस्या के समाधान के लिए । प्रारंभ से ही जिला पत्थलगांव जशपुर के पदाधिकारियों की कार्य दक्षता एंव सक्रिया छ.ग. मानवअधिकार संगठन में अग्रणि रहा है संगठन ने छ.ग. प्रदेश स्तर पर पिछले तीन महीने से जन संपर्क बनाया हुआ है और वैविक महामारी काल में केवल जूम मिटिंग को आधार बना कर तीन लक्ष्य की पूर्ति कर चूका है । पहला – जूम मिटिंग के माध्यम से संगठन ने जिम्मेदारी उठाते हुए 10 दिसम्बर को राष्ट्रिय मानवअधिकार का कार्यक्रम केन्द्रीय कार्यलय में सफलता पुर्वक सम्पन्न किया । दुसरा – वैशिविक महामारी काल में केवल जूम मिंटिंग के माध्यम से संपर्क करते हुए प्रदेश में चाली जिम्मेदार सदस्यों कि पद –भार की घोषणा करते हुए संगठन का कैलेंडर विमोचन कर उदेश्यों का प्रचार – प्रसार में अहम भूमिका रहा ।