PSC सहायक प्रध्यापक परीक्षा(2019),में पाई गई अनियमितता एवं भ्रष्टाचार के विरोध में भाजयुमो सरगुजा जिले द्वारा PSC का पुतला जिलाध्यक्ष निश्चल प्रताप सिंह के नेतृत्व मे जलाया गया

हिंद शिखर न्यूज अंबिकापुर। ज्ञात हो की लोक सेवा आयोग के परीक्षा पश्चात साक्ष्यत्कार में ऐसे अभ्यर्थी को साक्ष्यतत्कार में बुला लिया गया जो परीक्षा में उपस्तिथ भी नहीं था, भाजयुमो कार्यकर्त्ताओं ने पुरे प्रदेश भर में इस विषय को लेकर भूपेश सरकार के विरोध में मोर्चा खोल रखा हैं!विगत दिवस भाजयुमो सरगुजा ने माननीय सरगुजा कलेक्टर को भी ज्ञापन देकर न्यायिक जाँच की मांग की हैं । आज स्थानीय विवेकान्द चौक पर भाजयुमो सरगुजा की सैकड़ो आक्रोसित युवा कार्यकर्ताओं ने लोक सेवा आयोग व भूपेश सरकार के विरोध में नारे लगाते हुवे पुतला दहन किया।
मिडिया से चर्चा के दौरान भाजयुमो के जिलाध्यक्ष निश्चल प्रताप सिंह ने कहा की कांग्रेस के लगभग ढाई साल पुरे होने को है, और इस पुरे ढाई साल में भूपेश सरकार सभी मोर्चे पर फेल हैँ चाहे वह घोषणा पत्र पूरा करने का वादा हो, या अन्य विषय हो, किसान असंतुस्ट, बलात्कार, हत्या, चोरी, गुंडागर्दी जैसे जगहन्य अपराधो की संख्या में इजाफा हुवा है, और लोक सेवा आयोग की घटना तो छत्तीसगढ़ के होनहार युवाओं जो आने वाले समय में अपने आप को बड़े प्रशासनिक स्थानों पर देखने का सपना देख रहें है उनके लिए यह दुर्घटना दुष्कर्म से कम नहीं है,श्री सिंह ने कहा की आज की स्तिथि कांग्रेस सरकार माया मुलायम के तर्ज पर सरकारी दफ़्तरो को कांग्रेस कार्यालय और कर्मचारियों को अपना पार्टी कार्यकर्त्ता समझ के सरकार चला रहें है… और ऐसे व्यवहार को युवा मोर्चा किसी भी कीमत पर बर्दास्त नहीं करेगा, और आने वाले समय में युवाओं के हित में सरकार से दो दो हाँथ करने में भी पीछे नहीं हटेंगे ।
जिला महामंत्री मनोज कंसारी ने डॉक्टर रमन सिंह के 15साल के कार्यकाल में कभी प्रश्न चिन्ह नहीं उठा, लेकिन आज युवाओं के सपना को कलंकित कर दिया गया भूपेश व कांग्रेस सरकार द्वारा, उन्होंने यह भी बताया की टोमैन सिंह भाई भाई यानि जय वीरू की भूमिका में पुरे प्रदेश को कलंकित करने का काम किया है । आज भूपेश की माया कुछ इस कदर है की चपरासी पद की प्रक्रिया विडिवो ग्राफ़ी में होती है, और पैसा खाने और अपने आदमी को घुसाने के लिए वीडियोग्राफी नहीं होती है, श्री कंसारी ने सरकार पर तंज कसते हुवे कहा की क्या ऐसे गढ़ेंगे नवा छत्तीसगढ़ ।
इस पुतला दहन में निश्चल प्रताप सिंह,राजू पाण्डेय,छोटू थामस, विकास वर्मा,मनोज कंसारी,अभय साहू,निरंजन रॉय,गौतम विशवकर्मा,आशुतोष सिंह,धनंजय दिवेदी, अभिषेक सिंह देव,विकास गुप्ता,शिवशंकर सिंह,विपिन पाण्डेय,अभिनाश तिवारी,आसुमल गर्ग,बालीचरण यादव,अंकित जायसवाल, गोलू यादव,विशाल सिंह देव,मनीष सिंह,आतिश सिंह,अजय मिश्रा,संतोष मिश्रा, शम्भू सोनी,मनोज सिन्हा, छोटेलाल माथुर,लप्पू कस्यप,आदित्य सिंह,देव वर्मा,मार्कंड़य तिवारी,सतीश मिश्रा,दिब्यानसु केसरी, सुनिवा साहू,शुभम पांडेय,विक्रम सोनी,हर्ष जायसवाल,अमित मंडल,अभिनंदन सिंह,संजय राजवाड़े,रवि सोनी,अमित पटेल,सौरभ जायसवाल, नीलेश तिवारी,रोहित कुशवाहा,सूरज कुमार,विकासदेव ठाकुर,सागर विशवकर्मा,राधिका राजवाड़े,अमित दास, अभिषेक राजवाड़े,मंटू पाठक,नीलेश तिवारी,समीर श्रीवास्तव,सागर विशवकर्मा, सत्यम,अजय यादव,हरि प्रसाद यादव,सूरज नामदेव,उमेश चौधरी, राहुल ताम्रकार,विक्की विष्वकर्मा व अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।