सूरजपुर

जनसमस्या निवारण शिविर में पहुंचे संसदीय सचिव : पारसनाथ राजवाड़े, ग्रामीणों की समस्याओं से हुए रूबरू

राकेश पाठक हिंद शिखर न्यूज सूरजपुर । संसदीय सचिव व क्षेत्रीय विधायक पारसनाथ राजवाड़े विकास खण्ड भैयाथान के ग्राम बैजनाथपुर ‘ल’ पहुंचे ।  राजवाड़े यहां आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर में सम्मलित होकर ग्राम पंचायत सावांरावां, परसिया, गोविंदगढ़ व बैजनाथपुर ‘ल’ के ग्रामीणों की समस्याएं सुनी व संबंधित विभाग के अधिकारियों को समस्याओं के निराकारण हेतु निर्देशित किये। इस शिविर में लगभग 111 आवेदन प्राप्त हुए जिसमे से 19 आवेदनों का शिविर स्थल में ही निराकरण किया गया। शेष आवेदनों के निराकरण के लिए समय-सीमा दी गई। जिन विभागों से संबंधित आवेदन शिविर में प्राप्त हुए उनमे पीएचई विभाग 27 राजस्व विभाग को 21, खाद्य विभाग को 21, विद्युत विभाग को 12, पीएचई को 09 ,शिक्षा विभाग को 01,प्रधानमंत्री आवास 07, कृषि विभाग 06, मनरेगा 03, समाज कल्याण विभाग 08 स्वास्थ्य विभाग 01आवेदन प्राप्त हुए। इस शिविर के द्वारान विभागीय अधिकारियों के द्वारा बारी-बारी से राज्य शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए स्टॉल लगाया गया था, जिसमें ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी देकर लाभान्वित किया गया तथा अधिकारियों ने मंच के माध्यम से उनके विभागों से प्राप्त आवेदन पत्रों और उन पर की गई कार्रवाई के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी।

इस शिविर में बतौर अतिथि सामिल हुए संसदीय सचिव व क्षेत्रीय विधायक पारसनाथ राजवाड़े ने शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि शहरी सहित ग्रामीण क्षेत्रों में हमारी सरकार के द्वारा अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं और इनके माध्यम से अब घर तक पहुंचकर भी ग्रामीणों को लाभान्वित किया जा रहा है। शिविर के माध्यम से ग्रामीणों की अधिकांश समस्याओं का निराकरण मौके पर ही हो जाता है। उन्हें जिला व विकाशखण्ड कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं पड़ती। उन्होंने कहा कि शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी एवं लाभ मिले, इसके लिए अधिकारी-कर्मचारी भी सदैव तत्पर रहते हैं। उन्होंने सभी ग्रामीणों को अधिक से अधिक संख्या में शिविर में उपस्थित होकर लाभ उठाने की अपील की है। श्री राजवाड़े ने आगे कहा कि इस शिविर में ज्यादातर आवेदन वन अधिकार पट्टा के प्राप्त हुए हैं जिसपर उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए तत्काल इन सभी आवेदनों को जांच कर पात्र व्यक्ति को पट्टा वितरण करने को कहा है। श्री राजवाड़े ने आगे कहा कि इस शिविर के माध्यम से जानकारी मिली है कि कई महीनों से लोगों को पेंशन नही मिला है और रोजगार गारंटी के तहत किये गए मजदूरी की भुगतान भी कई महीनों से लंबित पड़े जिससे लोगों को समस्या उतपन्न हो रही है, लोगों की समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। इस अवसर पर कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष रावेंद्र प्रताप सिंह,जिला पंचायत सदस्य दुर्गा सारथी, ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष नूर आलम,अजा जिला अध्यक्ष संतोष सारथी,ब्लॉक कांग्रेस महामंत्री अजय प्रताप सिंह, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य अवधेश गुर्जर,ओड़गी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गौतम कुशवाहा,ब्लॉक कांग्रेस मीडिया प्रभारी आशीष प्रताप सिंह, जनभागीदारी अध्यक्ष कॉलेज राहुल सिंह, विकाश गुप्ता,
शांतनु सिंह, दिनेश केवर्थ,एसडीएम प्रकाश सिंह राजपूत, तहसीलदार प्रतीक जायसवाल,जनपद सीईओ आरबी तिवारी,बीईओ फुलसाय मरावी,कृषि विस्तार अधिकारी नरेंद्र रक़्शेल,एसडीओ राजेश कुजूर,कार्यक्रम अधिकारी विजय एक्का,समिति प्रबंधक सनलित कुशवाहा,रूप लाल ठाकुर,हनुमान प्रसाद दुबे,अनीस पन्द्रे, ,मीरा ज्ञानेश मिश्रा, कुरील, राजाराम यादव, सीमा रवि सहित कांग्रेस के कार्यकर्ता व अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button