जशपुर

जुआ के विवाद में दो पक्षो में जूतमपैजार मारपीट के बाद मुलाहिजे के दौरान अस्पताल में भी जमकर मारपीट, पुलिस ने दोनों पक्षो के लोगों को लिया हिरासत में, बगीचा थाने का मामला

मुकेश अग्रवाल, पत्थलगांव ।
जुआ के विवाद में दो पक्षो में जमकर मारपीट का मामला सामने आने के बाद दोनों पक्षों के मध्य अस्पताल में मारपीट के मुलाहिजे के दौरान जमकर मारपीट के दौरान पुलिसकर्मियों से बदसलूकी का मामला सामने आते ही पुलिस ने दोनों पक्षो के लोगों को लिया हिरासत में लेकर कारवाई शुरू कर दिया है मिली जानकारी के मुताबिक़ अजय जयसवाल , शुभम जयसवाल , हनी जयसवाल , छोटू जयसवाल एव कौशल शर्मा के मध्य उपजे विवाद में पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया है बताया जा रहा है की दोनों पक्ष के मध्य जुवा खेलने के दौरान मारपीट हुवा था जिसके बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया है पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक़ बगीचा निवासी कौशल कुमार ने पुलिस के समक्ष शिकायत किया है की अजय जयसवाल, हनी जयसवाल, शुभम जयसवाल, छोटू जयसवाल निवासी गण बगीचा द्वारा रास्ता रोककर लात घुसा व पत्थर से मारपिट करते हुवे उसके जेब से रूपये छीन लिए जिस पर पुलिस ने जायसवाल के उपर 5/21,धारा294,506,323,394,341आईपीसी कायम किया है।वही बगीचा निवासी शुभम जयसवाल ने पुलिस को शिकायत किया है की कौशल शर्मा जुवे में पैसा हारने के बाद उधारी पैसे मांगने लगा पैसे देने से मना करने पर कौशल शर्मा डण्डे एवं पत्थर से हमला कर घायल कर दिया जिस पर 294,323,506 के तहत मामला कायम किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button