कोरोना वैक्सीन के नाम पर लुटेरे हुए सक्रिय अपने आपको स्वास्थ्य कर्मचारी बताकर जानिए कैसे लूटते हैं आपके खाते से राशि…
जे.पी.मिश्रा
सूरजपुर:- कोरोना की वैक्सीन अभी आई नही है लेकिन लुटेरे सक्रिय हो गये , कैसे करते हैं आपके खाते को खाली – एक व्यक्ति स्वास्थ कर्मचारी बताकर फोन करता हैं कि आपको कोरोना वैक्सीन लगाने के लिये आपका रजिस्ट्रेशन करना हैं, और आपका पूरी जानकारी लेता हैं, आधार नम्बर ,फोन नम्बर आदि मागता हैं, इसके बाद आपके मोबाइल पर आए ओ.टी.पी.मागता हैं, जैसे ही आपने ओ.टी.पी.बताया आपका एकाउन्ट खाली हो जाता है । ये धोखेबाज लुटेरे अपने आप को स्वास्थ्य विभाग का अधिकारी कर्मचारी बताकर आपको कोरोना वैक्सीन देने का प्रलोभन देते हैं और आपको अपनी गिरफ्त में ले लेते हैं क्षेत्र की भोली-भाली ग्रामीण जनता को ज्यादातर यह लोग धोखाधड़ी का शिकार बना रहे हैं ऐसे में सभी: सावधान रहे अपनी व्यक्तिगत जानकारी फोन पर कदापि न दे विशेषकर ओ.टी.पी बिल्कुल ही न दे ।सावधान रहे और अपने मेहनत की कमाई सुरक्षित रखे । स्वस्वास्थ विभाग ने स्पष्ट किया हैं, कि हमारे किसी कर्मचारी द्वारा ऐसा कोई काल नही किया जाता हैं ।
‘कोरोना वैक्सीन का फर्स्ट स्टेज स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी और अधिकारियों के लिए ही है और अभी वैक्सीन भी नहीं आई है स्वास्थ विभाग के किसी भी अधिकारी कर्मचारी द्वारा किसी को कोई फोन नहीं किया जाता है आम जनता को ऐसे में सतर्क रहने की आवश्यकता है और अपनी निजी जानकारी किसी से साझा नहीं करें यदि कोई कोरोना वैक्सीन को लेकर फोन करता है तो जिला प्रशासन को इसकी सूचना तत्काल दे।’
अजय कुमार मरकाम
जिला टीकाकरण अधिकारी सूरजपुर