कोरबा दो करोड़ की धोखाधड़ी मामले में एक और शिकायत एनएसपीएल के डायरेक्टर अनुज राणा ने कुंज बिहारी अग्रवाल पर लगाया धोखाधड़ी का गंभीर आरोप
विनोद शुक्ला कि रिपोर्ट जिला कोरबा
कोरबा स्थानीय स्तर पर ठेकेदारी करने वाली नीलकंठम सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड और उसके पार्टनर कुंज बिहारी अग्रवाल के बीच 2 करोड़ से अधिक की राशि वाले विवाद में आज दूसरी शिकायत दर्ज हो गई एनएसपीएल के डायरेक्टर अनुज राणा ने अपने साझीदार कुंज बिहारी अग्रवाल पर समझौते का उल्लंघन तथा धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक एमआईडीसी पुलिस स्टेशन डेरी पूर्व मुंबई में कुंज बिहारी अग्रवाल के विरुद्ध शिकायत दर्ज हुई है जिसमें पुलिस जांच में जुट गई एनएसपीएल के डायरेक्टर अनुज राणा ने बताया कि हमारी कंपनी द्वारा लैडर क्लीनिग शॉप ऑपरेशन एवं मेंटेनेंस, एआरसी रोड एवं पैलेट सुधार कार्य रिफेक्ट्री मेंटेनेंस बेक ओवर एवं शॉप पाट रिलायनिंग के लिए ठेका का काम किया जाता है कुछ साल पहले कुंज बिहारी अग्रवाल ने कंपनी में साझेदार बताते हुए एग्रीमेंट किया और तय हुआ कि 51.49 के अनुपात में कंपनी में पूंजी लगाने और उसी हिसाब से मुनाफा बटेगा लेकिन जैसे-जैसे काम आगे बढ़ा अग्रवाल ने उल्टा मुनाफा मांगते चले गए
सूत्रों के अनुसार कुंज बिहारी को मंत्री का करीबी माना जाता है इसी पहुंच का इस्तेमाल करते हुए बिना पूंजी लगाए मुनाफा चाहते तो जिसे राणा ने देने से इनकार कर दिया जिसके बाद अग्रवाल ने शिकायत दर्ज कराई साथ ही लीगल नोटिस भी भिजवाया है इसी बीच कंपनी के पास 2 करोड़ 52।लाख 59हज़ार 756 रुपए की राशि आई तो अग्रवाल उसमें हिस्सा मांगने लग गए फिलहाल पुलिस दोनों पक्ष में शिकायत लिखित करार तथा इन्वेस्टमेंट को लेकर कागजातों की जांच कर रही है .