बेटे के लात-घूँसों से घायल माँ की तड़पकर मौत, क्रूर आरोपी गिरफ्तार

जशपुर। पारिवारिक कलह में क्रूर बना बेटा, 60 वर्षीय माँ पर जानलेवा हमला कर भेजा था अस्पताल, इलाज के दौरान निधन।
जशपुर (छत्तीसगढ़)। एक अत्यंत दुखद और शर्मनाक घटना में, जशपुर जिले के थाना सन्ना क्षेत्रांतर्गत ग्राम महुआ कापुटोली में एक बेटे ने अपनी माँ के साथ बेरहमी से मारपीट की, जिसके कारण इलाज के दौरान बुजुर्ग माँ की मौत हो गई। जशपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या के आरोपी बेटे सुंदर साय (उम्र 21 वर्ष) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
यह मामला 02.11.2025 को प्रार्थी सुलेंद्र राम द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट के आधार पर सामने आया। प्रार्थी ने बताया कि दिनांक 21.10.2025 को दोपहर के समय उसने लड़ाई-झगड़े की आवाज सुनी। पड़ोस की एक लड़की ने उसे बताया कि आरोपी सुंदर साय, अपनी बड़ी माँ गेंदी बाई (उम्र 60 वर्ष) के साथ गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर लात-मुक्कों से मारपीट कर रहा है।
प्रार्थी और अन्य ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और देखा कि मृतिका गेंदी बाई के सिर और चेहरे पर चोट के कारण गंभीर सूजन थी। उन्हें तत्काल इलाज हेतु शासकीय अस्पताल सन्ना ले जाया गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल जशपुर और फिर डी.के.एस. हॉस्पिटल रायपुर रेफर किया गया था। स्वास्थ्य में सुधार न होने पर जब उन्हें अंबिकापुर वापस लाया जा रहा था, तभी 01.11.2025 को रास्ते में ही गेंदी बाई की मौत हो गई। प्रार्थी ने स्पष्ट किया कि माँ की मौत बेटे सुंदर साय द्वारा की गई मारपीट के कारण ही हुई है।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर, थाना सन्ना में तत्काल मर्ग दर्ज कर जाँच शुरू की गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण शरीर में आई चोट को हत्यात्मक बताने पर, पुलिस ने आरोपी सुंदर साय के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 296, 351(2), 115(2) व 103(1) के तहत हत्या का अपराध पंजीबद्ध किया।
पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी बेटे सुंदर साय को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार कर लिया। पर्याप्त अपराध सबूत पाए जाने पर उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि सन्ना क्षेत्रांतर्गत महुआ कापुटोली में एक बेटे ने अपनी माँ से मारपीट की थी, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।





