बगीचा में गणेश विसर्जन झांकी में हुए दर्दनाक हादसे पर मुख्यमंत्री ने जताया गहरा दुख, मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख की सहायता राशि, घायलों को..

रायपुर: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के बगीचा विकासखंड के जुरुडांड में गणेश विसर्जन की झांकी के दौरान हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं। इस हृदयविदारक घटना पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।
सरकार ने की आर्थिक सहायता की घोषणा
मुख्यमंत्री श्री साय ने घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन को घायलों को तुरंत उचित चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। राज्य सरकार ने इस हादसे में जान गंवाने वाले तीनों व्यक्तियों के परिजनों को पाँच-पाँच लाख रुपए और घायलों को पचास-पचास हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है। मुख्यमंत्री ने प्रशासन को पीड़ित परिवारों के साथ लगातार संपर्क बनाए रखने और हर संभव सहयोग प्रदान करने को कहा है।
ज्ञात हो कि 2 सितंबर 2025 की देर रात लगभग 120-150 लोग गणपति प्रतिमा विसर्जन के लिए जा रहे थे। इसी दौरान नशे में धुत एक बोलेरो वाहन चालक, सुखसागर वैष्णव, ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए भीड़ में घुसा दी। इस हादसे में 19 वर्षीय अरविंद केरकेट्टा, 17 वर्षीय विपिन प्रजापति और 32 वर्षीय खिरोवती यादव की मौत हो गई, जो सभी जशपुर जिले के बगीचा के जुरुडांड के निवासी थे। जशपुर पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया है और उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। घटना स्थल पर कलेक्टर और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भी पहुंचे, जिन्होंने घायलों के समुचित इलाज का निर्देश दिया।





