गणेश विसर्जन के दौरान नशे में धुत बोलेरो चालक ने भीड़ को रौंदा, तीन की मौत; कलेक्टर-एसपी मौके पर पहुंचे

जशपुर। हर्ष और उल्लास से किये जा रहे गणेश विसर्जन में उस समय मातम में बदल गया, जब एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। यह घटना बगीचा थाना क्षेत्र के ग्राम जुरूडांड में हुई, जहां गणपति विसर्जन के दौरान एक बेकाबू बोलेरो ने लोगों को कुचल दिया। इस हादसे की खबर मिलते ही, जिले के कलेक्टर रोहित व्यास और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह तत्काल मौके पर पहुंचे।
यह दुखद घटना मंगलवार, 2 सितंबर 2025 की रात लगभग 11 बजे घटी। ग्राम जुरूडांड के बगीचा-जशपुर मार्ग पर करीब 120-150 लोग गणपति विसर्जन में शामिल थे। इस दौरान गणेश प्रतिमा के साथ डीजे और ट्रैक्टर भी था। तभी नशे में धुत और लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए, सुखसागर वैष्णव (उम्र 40, निवासी कुदमुरा) ने अपनी बोलेरो (क्रमांक CG 15 CR 1429) को सीधे भीड़ में घुसा दिया।
इस भयावह टक्कर में अरविंद केरकेट्टा (19), विपिन प्रजापति (17) और खिरोवती यादव (32) की मौके पर ही मौत हो गई। तीनों मृतक जुरूडांड गांव के ही निवासी थे।
हादसे की सूचना मिलते ही, पुलिस की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। कलेक्टर रोहित व्यास और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी और एसडीओपी बगीचा दिलीप कोसले भी मौके पर मौजूद रहे। अधिकारियों ने घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी बोलेरो चालक सुखसागर वैष्णव को हिरासत में ले लिया है। उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 281 (लापरवाही से वाहन चलाना), 125(A) (मानव वध), और 105 (दुर्घटना में मृत्यु) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बोलेरो को जब्त कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि गणेश विसर्जन के दौरान यह हादसा शराब के नशे में लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण हुआ है, और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।



