रिक्तियांशासकीय

छत्तीसगढ़ में वार्ड ब्वॉय और वार्ड आया के 100 पदों पर भर्ती विज्ञापन जारी ,व्यापम द्वारा ली जाएगी परीक्षा, 8वीं पास कर सकते हैं आवेदन

रायपुर: स्वास्थ्य विभाग में वार्ड ब्वॉय और वार्ड आया के कुल 100 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह भर्ती संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं, छत्तीसगढ़ द्वारा व्यापमं (छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल) के माध्यम से की जा रही है। इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता केवल 8वीं पास रखी गई है।

यह वैकेंसी राज्य के विभिन्न जिलों जैसे राज्य मानसिक चिकित्सालय सेंदरी बिलासपुर, कांकेर, कोंडागांव, सरगुजा, बलरामपुर, सूरजपुर, कोरिया और जशपुर के लिए है। कुल 100 पदों में से 50 पद वार्ड ब्वॉय के लिए (केवल पुरुष उम्मीदवार) और 50 पद वार्ड आया के लिए (केवल महिला उम्मीदवार) आरक्षित हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां और आवेदन प्रक्रिया

इच्छुक उम्मीदवार 24 सितंबर 2025 की शाम 5 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन में त्रुटि सुधार के लिए 25 से 27 सितंबर तक का समय दिया जाएगा। लिखित परीक्षा की संभावित तिथि 12 अक्टूबर 2025 (रविवार) है, जिसके लिए प्रवेश पत्र 6 अक्टूबर 2025 को जारी किए जाएंगे।

परीक्षा सरगुजा, कोरिया, बिलासपुर, धमतरी, दुर्ग, जगदलपुर, कांकेर, रायगढ़, रायपुर और राजनांदगाँव जिलों में आयोजित होगी।

पदों का विवरण और वेतनमान
* वार्ड ब्वॉय: 50 पद
* वार्ड आया: 50 पद

जिलेवार पदों की जानकारी (वार्ड ब्वॉय):
* राज्य मानसिक चिकित्सालय सेंदरी बिलासपुर: 12 पद
* कांकेर: 05 पद
* कोण्डागांव: 05 पद
* सरगुजा: 05 पद
* बलरामपुर: 05 पद
* सूरजपुर: 10 पद
* जशपुर: 08 पद

इन पदों के लिए वेतनमान 4750-7440 (लेवल-1) निर्धारित किया गया है।

पात्रता मानदंड और चयन प्रक्रिया

* शैक्षणिक योग्यता: किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्था से 8वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
* आयु सीमा: 1 जनवरी 2025 तक आवेदक की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
* चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर होगा।
* बोनस अंक: कोरोना महामारी के दौरान शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में 6 महीने तक लगातार सेवा देने वाले अस्थायी स्वास्थ्यकर्मियों को 10 बोनस अंकों का लाभ दिया जाएगा।
इच्छुक अभ्यर्थी व्यापमं की आधिकारिक वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

वार्ड बॉय एवं वार्ड आया के पद पर भारती के लिए व्यापम द्वारा जारी सिलेबस

c491a4e7-3eb2-42de-8522-e19e2e8b3ac8

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button