बलरामपुर में लुती बांध टूटा, 2 महिलाओं की मौत, तेज धार में बहे दो बच्चों समेत 4 लोग लापता

बलरामपुर – बीती रात बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब बलरामपुर विकासखंड के ग्राम लुती में स्थित करीब चार दशक पुराना लुती बांध मूसलाधार बारिश के कारण टूट गया। इस हादसे में एक ही परिवार की दो महिलाओं की मौत हो गई और चार अन्य सदस्य लापता हो गए हैं। मृतकों की पहचान 26 वर्षीय रजनति और उनकी सास 60 वर्षीय बतशिया के रूप में हुई है।
हादसा रात 10 से 11 बजे के बीच हुआ, जब अचानक बांध के टूटने से नीचे रह रहे दो घर पानी की तेज धार में बह गए। इन घरों में रहने वाले लोग अचानक आई इस आफत की चपेट में आ गए। हादसे के बाद, लापता हुए लोगों की तलाश के लिए बड़े पैमाने पर बचाव अभियान शुरू किया गया है। लापता लोगों में रजनति के पति (रामवृक्ष का बड़ा बेटा), बहू और उनके दो बच्चे शामिल हैं।
हादसे की सूचना मिलते ही, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष धीरज सिंह देव और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि रामवृक्ष नामक व्यक्ति ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई, लेकिन उन्हें चोटें आई हैं। उन्हें तुरंत एंबुलेंस से बलरामपुर के जिला अस्पताल भेजा गया है।
बचाव दल में पुलिस, प्रशासन और आस-पास के आधा दर्जन से अधिक गांवों के हजारों लोग शामिल हैं। वे पूरी रात लापता लोगों की तलाश में जुटे रहे। अधिकारियों ने बताया कि बांध से लगभग 500 मीटर की दूरी पर स्थित ये दो घर पूरी तरह से बह गए हैं, जबकि पास के पांच अन्य घरों के लोग सुरक्षित बच गए। यह घटना पूरे इलाके में शोक और चिंता का माहौल पैदा कर रही है। बचाव कार्य अभी भी जारी है और लापता लोगों को जल्द से जल्द खोजने के प्रयास किए जा रहे हैं।





