पत्नी के मायके जाने से दुखी पति ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी
लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम लटोरी में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां 36 वर्षीय आजू राजवाड़े ने मंगलवार शाम को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि उसकी पत्नी अपने बच्चों के साथ तीन दिन पहले अपने मायके चली गई थीं, जिससे आजू राजवाड़े काफी चिंतित था।
18 जून, बुधवार शाम करीब 4 बजे मिली जानकारी के अनुसार, मृतक के पिता गौतम राम राजवाड़े (67 वर्ष) ने लखनपुर थाना पहुंचकर घटना की सूचना दी। उन्होंने बताया कि मृतक का बड़ा भाई अपने पिता को घटना के बारे में सूचित किया था, जब पिता एक सामाजिक कार्यक्रम से गणेशपुर गए हुए थे। सूचना मिलने पर लखनपुर पुलिस तत्काल घटनास्थल पहुंची, शव को अपने कब्जे में लिया और बुधवार दोपहर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, तीन दिन पहले मृतक के ससुर आकर अपनी बेटी और बच्चों को अपने साथ ले गए थे, जिससे आजू राजवाड़े काफी परेशान था।