गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता दादा जयनात सिंह केराम ने लखनपुर क्षेत्र के 7 ग्रामों में कार्यकर्ताओं की ली बैठक, महारानी दुर्गावती के बलिदान दिवस के दिन अदानी कंपनी के खिलाफ करेंगे महाआंदोलन

18 जून दिन बुधवार को गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता दादा जयनाथ सिंह केराम ने सरगुजा जिले के लखनपुर विकासखंड के ग्राम निम्हा पोतका, बगदरी,गुमगरा कला, कटकोना ,गोरता, केवरी तपरकेला में पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की बैठक ली बैठक के दौरान पार्टी को मजबूती प्रदान करने की सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई और आगाममि 24 जून महारानी दुर्गावती के बलिदान दिवस के अवसर पर उदयपुर क्षेत्र में अदानी कंपनी के खिलाफ महा आंदोलन की तैयारी को लेकर विषयवार चर्चा किया गया। इस बैठक में प्रदेश महासचिव सुश्री रितु पेंदराम , गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के युवा मोर्चा अध्यक्ष इंद्रदेव सिंह संभागीय कोषाध्यक्ष राजकुमार टेकाम ,ब्लॉक अध्यक्ष प्यारेलाल सिंदराम , युवा मोर्चा रमेश पावले, जिला संरक्षक बिहारी नेताम महिला मोर्चा जिला सचिव सुंदरी टेकाम उदयपुर ब्लॉक अध्यक्ष रामजीत आर्मो , मीडिया प्रभारी सुधन कोर्राम उपस्थित थे।