जशपुर

थाना परिसर में फरियादी से मारपीट, रोकने पर एस आइ एवं अन्य पुलिसकर्मियों पर हमला, पालतू कुत्ते से पुलिस आरक्षक को कटवाया, एक ही परिवार की तीन महिलाओं सहित 5 गिरफ्तार

जशपुर: जशपुर पुलिस ने कानून के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों ने बगीचा थाना परिसर में न केवल रिपोर्ट दर्ज कराने आए फरियादी से मारपीट की, बल्कि पुलिसकर्मियों के साथ भी धक्का-मुक्की की और एक आरक्षक को अपने पालतू कुत्ते से कटवाकर घायल कर दिया।
17 जून की रात्रि लगभग 12:00 बजे, प्रार्थी दीपक जायसवाल निवासी बगीचा, थाना में मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराने आए थे। उसी समय आरोपी सागिर हुसैन, साबिर हुसैन, जाकिर हुसैन और उनके परिवार की महिलाएं (रिजवाना खातून, सहेला खातून, सबीना खातून) थाना परिसर में पहुंच गईं और दीपक जायसवाल, उनके भाई और उनके साथ आए व्यक्तियों के साथ मारपीट शुरू कर दी।
थाना पहरा ड्यूटी पर तैनात आरक्षक क्रमांक 644 धनेश्वर राम ने आरोपियों को थाना परिसर में मारपीट करने से रोका, जिस पर आरोपी उत्तेजित हो गए और आरक्षक धनेश्वर राम के साथ झूमा-झटकी करने लगे। झूमा-झटकी के दौरान आरक्षक धनेश्वर राम गिर गए। बीच-बचाव करने आए थाना स्टाफ प्रधान आरक्षक लक्ष्मण सिंह और एएसआई राजकुमार पैकरा के साथ भी आरोपियों ने धक्का-मुक्की की।
इससे भी आगे बढ़ते हुए, आरोपियों ने अपने पालतू कुत्ते को पुलिसकर्मियों को काटने का इशारा किया, जिसके बाद पालतू कुत्ते ने आरक्षक धनेश्वर राम के पैर में गंभीर रूप से काट लिया, जिससे वह घायल हो गए। अन्य पुलिस स्टाफ के मौके पर पहुंचने पर आरोपी थाना से भाग गए थे।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

घटना की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। आरोपियों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 296, 351(2), 118(1), 191(2), 132 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की सूचना वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह को दी गई। उन्होंने मामले को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए, पुलिस के साथ झूमा-झटकी और आरक्षक धनेश्वर राम के कुत्ते से घायल होने के संबंध में तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए थाना प्रभारी बगीचा को निर्देश दिए।
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसने सुबह ही रेड कार्रवाई कर सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया। विधिवत गिरफ्तारी के बाद, सभी पांचों आरोपियों – जाकिर हुसैन (55 वर्ष), सागीर हुसैन (22 वर्ष), रिजवाना खातून (42 वर्ष), सहेला खातून (23 वर्ष) और सबीना खातून (25 वर्ष), सभी निवासी कोरिया कर्मा, थाना बरही, जिला हजारीबाग (झारखंड) और वर्तमान में बस स्टैंड पारा बगीचा वार्ड नंबर 07, थाना बगीचा, जिला जशपुर – को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

इस मामले की कार्यवाही और आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी बगीचा निरीक्षक संतलाल आयाम, एएसआई उमेश प्रभाकर, एएसआई बैजंती किंडो, एएसआई नरेश मिंज, प्रधान आरक्षक लक्ष्मण सिंह और आरक्षक विनोद यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह ने बताया कि “कानून के साथ खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। थाना परिसर में पुलिस के साथ विवाद करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।” यह घटना स्पष्ट संदेश देती है कि पुलिस अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने में किसी भी प्रकार की बाधा को बर्दाश्त नहीं करेगी और कानून तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button