सीतापुर में चला बड़ा अतिक्रमण विरोधी अभियान: 25 ठेले और सरकारी जमीन पर बने अवैध शेड हटाए गए
सीतापुर: नगर पंचायत सीतापुर में सोमवार को एक बड़े अतिक्रमण विरोधी अभियान के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने से वर्षों से लगे 25 ठेले हटा दिए गए। इस कार्रवाई में नगर पंचायत, पुलिस प्रशासन और स्थानीय प्रशासन की संयुक्त टीम शामिल थी। अभियान के दौरान सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बनाए गए कई शेड भी हटाए गए।
अधिकारियों के अनुसार, इन स्थानों पर लंबे समय से अवैध कब्जा कर व्यवसाय संचालित किया जा रहा था, जिससे आम लोगों को आवागमन में दिक्कत हो रही थी और सरकारी योजनाओं के लागू होने में भी बाधा आ रही थी।
प्रशासनिक टीम ने बताया कि अतिक्रमणकारियों को पहले ही सूचना और चेतावनी दी गई थी, लेकिन लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्ती बरती गई। अतिक्रमण हटाकर भूमि को मुक्त कराया गया। इस दौरान स्थानीय पुलिस बल की मौजूदगी से सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद रही और पूरी कार्रवाई शांतिपूर्वक संपन्न हुई।
नगर पंचायत सीतापुर के मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने जानकारी दी कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन नगर को स्वच्छ, सुव्यवस्थित और अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए पूरी गंभीरता से काम कर रहा है।







