सूरजपुर

90 एकड़ वन भूमि की अवैध पट्टा व चैतन्य इंटीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल अवैध संचालन के विरोध में युवा कांग्रेस एवं एन एस यू आई ने ग्रामीणों के साथ किया एन चक्का जाम एन एच 43 जाम

बिश्रामपुर :-
ग्राम पंचायत कोलड़ीहा के पूर्व सरपंच पति व उनके परिवार के सदस्यों के द्वारा ग्राम पंचायत आमगांव स्थित वन विभाग की करीब 90 एकड़ भूमि का अभिलेखों में विधि विरुद्ध तरीके से वन अधिकार पट्टा जारी करवा लिया था जिसके विरोध में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दानिश रफीक की उपस्थिति में युवा कांग्रेस भटगांव विधानसभा अध्यक्ष विक्की समद्दार के नेतृत्व में नेशनल हाइवे 43 को स्थानीय ग्रामीणों के साथ मिलकर छक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन किया है।
        ज्ञात हो कि उक्त मामले को लेकर पूर्व में युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष विक्की समद्दार के द्वारा जिला कलेक्टर, वन मंडलाधिकारी को पत्र के माध्यम से मामले को संचयन में लेकर कार्यवाही की मांग की गई थी किंतु आज दिनांक तक किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं हुई।
उक्त मामले में श्री दानिश रफीक ने कहा कि कोल्डिहा के पूर्व सरपंच पति समित केरकेट्टा भतीजा महेश केरकेट्टा व अपने परिवार जानो के साथ मिलकर परिवार के सदस्य महेश केरकेट्टा, उमेश केरकेट्टा, हरदयाल केरकेट्टा, रजनी केरकेट्टा, समिता केरकेट्टा पति महेश केरकेट्टा, समित केरकेट्टा, मंगलू केरकेट्टा इन सभी के द्वारा वन भूमि के अभिलेखों में कूटरचना कर  विधि विरुद्ध एवं फर्जी तरीके से लगभग 90- 95 एकड़ भूमि का वन अधिकार पट्टा जारी करवा लिया गया है। जबकि उक्त भूमि ग्राम पंचायत आमगांव के प्लांटेशन फॉरेस्ट पी – 2533 के अंतर्गत सूरजपुर क्षेत्र में आता है जिसे तत्काल वन अधिकार पट्टा निरस्त करते हुए उक्त भूमि को पुनः वन भूमि में दर्ज कर सभी लोगों के विरोध कानूनी कार्यवाही न्यायहित में उचित एवं आवश्यक है।
          वहीं विक्की समद्दार ने कहा की उक्त मामले को लेकर हमारे द्वारा पूर्व में दिनांक 22/05/2025 को माननीय जिला वन मंडलाधिकारी सूरजपुर, एवं माननीय जिलाधीश महोदय सूरजपुर को पत्र के माध्यम से संज्ञान में देकर कार्यवाही की मांग की गई थी किंतु आज दिनांक तक किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही न होने के विरोध में नेशनल हाइवे 43 पर चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा हुआ।
दिनांक 22/5/2025 को ही ग्राम पंचायत संजय नगर स्थित संचालित चैतन्य इंटीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल की भी शिकायत एन एस यू आई प्रदेश सचिव कुंदन विश्वकर्मा के द्वारा की गई थी जिसपर आज दिनांक तक किसी भी प्रकार की कार्यवाही न होने के विरोध में भी चक्का जाम किया गया है।
    ज्ञात हो कि ग्राम संजय नगर स्थित चैतन्य इंटीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल के द्वारा छ. ग़. चिकित्सा शिक्षा विभाग से बिना अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त किए शासकीय भूमि खसरा क्रमांक 191 पर अवैध रूम से कब्जा कर तीन मंजिला भवन निर्माण कर नियम विरुद्ध तरीके से संस्था का संचालन किया जा रहा है।
उक्त संस्था जिसकी शिकायत के बावजूद आज दिनांक तक किसी भी प्रकार की कार्यवाही होती नजर नहीं आ रही है उक्त संस्था संचालक के द्वारा इतने बड़े मात्रा में शासकीय भूमि कब्जा कर इतने सालों से भवन निर्माण कर फर्जी तरीके से संस्था का संचालन प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करता है।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दानिश रफीक, युवा कांग्रेस अध्यक्ष विक्की समद्दार, एन एस यू आई प्रदेश सचिव कुंदन विश्वकर्मा, तपन सिकदार, परमेश्वर रजवाड़े, सैयद अमिल, शोहराब भाई, अजहर खान, अभय लकड़ा, भीमा सिंह, सत् पैकरा, दाऊद इक्का, राजघाट मिंज, अभय खराती , आकाश मंडल मीका, अजित बेक, अरुण टोप्पो, मारवाड़ी लकड़ा, रामनाथ बेक, जज कुजूर, विश्वनाथ आदि सैकड़ों की संख्या में समस्त ग्रामीण जन व युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button