राष्ट्रीय

सरगुजा में ‘टेक्नोलॉजी’ का चमत्कार: एक शौचालय, दो सीट, फिर भी खुले में शौच! अधिकारियों और ठेकेदार ने मिलकर किया कमाल

लखनपुर । सरगुजा जिले के लखनपुर विकासखंड में ठेकेदारों और अधिकारियों ने मिलकर स्वच्छता के प्रति एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। ग्राम बेलदगी के आश्रित ग्राम अलगा बेदोपानी में, रवि कोरवा और कुंती कोरवा के घर पर एक ऐसे शौचालय का निर्माण हुआ है, जिसे देखकर आप सोच में पड़ जाएंगे कि यह ‘स्वच्छ भारत’ का सपना है या कोई हास्यप्रद मजाक।
इस अनोखी टेक्नोलॉजी वाले शौचालय की खासियत यह है कि इसमें एक साथ दो लोग शौच कर सकते हैं। जी हां, आपने सही पढ़ा, एक ही शौचालय के अंदर दो टॉयलेट सीट अगल-बगल लगाई गई हैं। शायद यह ठेकेदार और अधिकारियों का यह मानना था कि इससे समय की बचत होगी और लोग एक-दूसरे को देखकर ‘स्वच्छता’ की प्रेरणा लेंगे। इस अद्भुत निर्माण में मात्र ₹24,000 का खर्च आया है, जो बताता है कि कम लागत में ‘अधिकतम नवाचार’ कैसे किया जा सकता है!
हालांकि, इस ‘मॉडर्न आर्ट’ के नमूने को देखकर क्षेत्र में खूब चर्चा हो रही है, लेकिन इसका उपयोग हितग्राही नहीं कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘ड्रीम प्रोजेक्ट’ स्वच्छ भारत मिशन को जिस तरह से अधिकारियों और ठेकेदारों ने मिलकर ‘पलीता’ लगाया है, वह अपने आप में एक शोध का विषय है। रवि और कुंती कोरवा आज भी खुले में शौच करने को मजबूर हैं, क्योंकि शायद उन्हें यह ‘एडवांस्ड टेक्नोलॉजी’ समझ नहीं आ रही है।
अब सवाल यह उठता है कि क्या यह ‘नई टेक्नोलॉजी’ हमारे देश को स्वच्छता की ओर ले जाएगी, या फिर ऐसे हास्यास्पद निर्माणों से स्वच्छ भारत मिशन बस ‘हास्य’ का पात्र बनकर रह जाएगा? लगता है ठेकेदार और अधिकारियों ने मिलकर स्वच्छता की परिभाषा को ही बदल दिया है – अब स्वच्छ भारत का मतलब सिर्फ ‘इमारत’ बनाना है, ‘इस्तेमाल’ करना नहीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button