सूरजपुर

पैसा डबल करने के नाम पर 10.5 लाख की ठगी, दो गिरफ्तार

सूरजपुर । सूरजपुर जिले में ‘पैसा डबल करने’ का झांसा देकर लोगों से लाखों रुपये की ठगी करने वाले दो आरोपियों को भटगांव पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान बालाघाट, मध्य प्रदेश के रहने वाले 32 वर्षीय विकेन्द्र जगने और बिश्रामपुर, सूरजपुर के रहने वाले 32 वर्षीय इरफान अंसारी के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के पास से लैपटॉप और मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं, जिनमें ठगी से जुड़े कई महत्वपूर्ण सबूत मिले हैं।
धोखाधड़ी का खुलासा:
मामले का खुलासा तब हुआ जब ग्राम मलगा भटगांव निवासी धजनाथ देवांगन ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय सूरजपुर में शिकायत दर्ज कराई। धजनाथ ने बताया कि इरफान अंसारी ने उसे ‘पैसा डबल करने’ का लालच देकर 6 लाख रुपये नकद और 1 लाख 50 हजार रुपये फोन-पे के माध्यम से कुल 7 लाख 50 हजार रुपये की धोखाधड़ी की है। शिकायत की गंभीरता को देखते हुए डीआईजी और एसएसपी सूरजपुर, श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने तत्काल थाना प्रभारी भटगांव को मामले की जांच और कार्रवाई के निर्देश दिए।
जांच और गिरफ्तारी:
भटगांव पुलिस ने शिकायत की गहनता से जांच की। जांच के दौरान प्रार्थी और गवाहों से पूछताछ, रकम लेन-देन के रिकॉर्ड और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने पाया कि इरफान अंसारी ने विकेन्द्र जगने के साथ मिलकर यह धोखाधड़ी की थी। उन्होंने जून 2024 में धजनाथ देवांगन से कुल 7.50 लाख रुपये और ग्राम मलगा के महिबुद्दीन से 3 लाख रुपये, कुल 10 लाख 50 हजार रुपये की ठगी की थी। इसके बाद पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 318(4) और 3(5) के तहत मामला पंजीबद्ध किया।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर, भटगांव पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दबिश दी और दोनों आरोपियों, विकेन्द्र जगने और इरफान अंसारी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में, आरोपियों ने ‘रकम डबल करने’ के नाम पर धोखाधड़ी को अंजाम देना स्वीकार किया है।
जब्ती और आगे की कार्रवाई:
आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने एक लैपटॉप और मोबाइल फोन जब्त किया है, जिसमें ठगी से संबंधित कई महत्वपूर्ण एविडेंस मिले हैं, जिनकी जांच की जा रही है। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से ठगी की गई रकम और अन्य साक्ष्य संकलन के लिए उन्हें 4 दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त हुआ है। पुलिस को आशंका है कि इन आरोपियों ने अन्य व्यक्तियों से भी ठगी की है, जिसकी विस्तृत जांच की जा रही है। यह गिरफ्तारी ऐसे ठगों के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कार्रवाई है जो ‘पैसा डबल करने’ के झांसे में आम जनता को ठगते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button