जशपुर

“माँ की गोद से अपहरण” बस स्टैंड से अगवा हुआ डेढ़ साल का बच्चा पुलिस की सक्रियता से 12 घंटे में मिला

जशपुर: जशपुर पुलिस ने त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करते हुए बस स्टैंड से अपहृत हुए डेढ़ वर्षीय बच्चे को मात्र 12 घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर लिया है। घटना 17 मई 2025 की रात लगभग 8 बजे हुई, जब प्रार्थिया आरती यादव अपने 1 साल 5 महीने के बच्चे के साथ अंबिकापुर से जशपुर ससुराल आई थी और बस स्टैंड के प्रतीक्षालय में अपने पति का इंतजार कर रही थी।
इसी दौरान, एक अज्ञात व्यक्ति ने महिला से बच्चे को पेप्सी दिलाने की बात कही और मना करने पर भी उसे गोद में उठाकर बस स्टैंड के अंदर चला गया। बच्चे के लापता होने पर प्रार्थिया ने तत्काल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस अधीक्षक जशपुर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और अनुविभागीय पुलिस अधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और आसपास के लोगों से पूछताछ की। साथ ही, अपहृत बच्चे की तस्वीर सभी सोशल मीडिया और पुलिस ग्रुपों में प्रसारित की गई और क्षेत्र में चेक पोस्ट लगाए गए।
सोशल मीडिया के माध्यम से बच्चे के गुम होने की सूचना मोटू जकबा के सरपंच मनोज तक पहुंची, जिन्होंने तुरंत जशपुर पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और बच्चे को अपने संरक्षण में लिया। बच्चे की पहचान के लिए उसके परिजनों को थाने बुलाया गया, जिन्होंने बच्चे की पुष्टि की।
पुलिस ने आरोपी के रूप में आवेश पन्ना, उम्र 25 वर्ष, निवासी तपकरा बाधरकोना की पहचान की है। स्थानीय लोगों ने बताया कि वह कोई काम नहीं करता और नशे का आदी है तथा अक्सर बस स्टैंड पर समय बिताता है।
थाना जशपुर में बच्चे के गुम होने की सूचना पर गुम इंसान क्रमांक 31/2025 और अपराध क्रमांक 127/25 धारा 137(2) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत मामला दर्ज कर आगे की विवेचना की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button