राष्ट्रीय

अलग-अलग देशो में जाकर पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के बाद “ऑपरेशन सिंदूर” की सच्चाई दुनिया के सामने रखेगा सर्वदलीय सांसदों का दल..

भारत ने पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ अपनी लड़ाई को वैश्विक स्तर पर और तेज करने का फैसला किया है। इसके तहत, केंद्र सरकार ने विभिन्न राजनीतिक दलों के सांसदों और अनुभवी राजनयिकों को मिलाकर सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल गठित किए हैं। ये दल आने वाले दिनों में दुनिया के अलग-अलग हिस्सों की यात्रा करेंगे और “ऑपरेशन सिंदूर” की पूरी कहानी के साथ-साथ पाकिस्तान के नापाक इरादों और आतंकवाद को समर्थन देने की उसकी नीतियों को विश्व समुदाय के सामने मजबूती से रखेंगे।
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने इन सभी सात प्रतिनिधिमंडलों की सूची सोशल मीडिया पर साझा की है। इन सूचियों के अनुसार, प्रत्येक दल का नेतृत्व एक वरिष्ठ सांसद करेगा और उसमें विभिन्न दलों के सांसद व राजनयिक अधिकारी सदस्य के रूप में शामिल होंगे। ये दल सऊदी अरब, कुवैत, बहरीन, अल्जीरिया, यूके, फ्रांस, जर्मनी, यूरोपीय यूनियन, इटली, डेनमार्क, इंडोनेशिया, मलेशिया, कोरिया गणराज्य, जापान, सिंगापुर, यूएई, लाइबेरिया, कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य, सिएरा लियोन, अमेरिका, पनामा, कनाडा, ब्राजील, कोलंबिया, स्लोवेनिया, ग्रीस, लातविया, रूस, मिस्र, कतर और दक्षिण अफ्रीका जैसे महत्वपूर्ण देशों का दौरा करेंगे।
इन प्रतिनिधिमंडलों में शामिल प्रमुख नेता और सदस्य इस प्रकार हैं:
ग्रुप-1: नेतृत्व बैजयंत पांडा (भाजपा सांसद) करेंगे, जिसमें निशिकांत दुबे, फांगनोन कोन्याक, रेखा शर्मा, असदुद्दीन ओवैसी, सतनाम सिंह संधू, गुलाम नबी आजाद और हर्ष श्रृंगला सदस्य होंगे। यह दल सऊदी अरब, कुवैत, बहरीन और अल्जीरिया जाएगा।

ग्रुप-2: रविशंकर प्रसाद (भाजपा सांसद) के नेतृत्व में दग्गुबाती पुरंदेश्वरी, प्रियंका चतुर्वेदी, गुलाम अली खटाना, अमर सिंह, समिक भट्टाचार्य, एमजे अकबर और पंकज सरन यूके, फ्रांस, जर्मनी, यूरोपियन यूनियन, इटली और डेनमार्क का दौरा करेंगे।

ग्रुप-3: संजय झा (जदयू सांसद) के नेतृत्व में अपराजिता सारंगी, यूसुफ पठान, बृज लाल, डॉ. जॉन ब्रिटास, प्रधान बरुआ, हेमंग जोशी, सलमान खुर्शीद और मोहन कुमार इंडोनेशिया, मलेशिया, कोरिया गणराज्य, जापान और सिंगापुर जाएंगे।

ग्रुप-4: श्रीकांत शिंदे (शिव सेना सांसद) के नेतृत्व में बांसुरी स्वराज, ईटी मोहम्मद बशीर, अतुल गर्ग, डॉ. समीत पाठक, सुमन कुमारी मिश्रा, एसएस अहलूवालिया और राजदूत सुजान चिनॉय यूएई, लाइबेरिया, कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य और सिएरा लियोन में भारत का पक्ष रखेंगे।

ग्रुप-5: शशि थरूर (कांग्रेस सांसद) के नेतृत्व में सरफराज अहमद, जीएम हरीश बालयोगी, शशांक मणि त्रिपाठी, भुबनेश्वर कालिता, मिलिंद मुरली देवरा, तरंजीत सिंह संधू और तेजस्वी सूर्या अमेरिका, पनामा, कनाडा, ब्राजील और कोलंबिया की यात्रा करेंगे।

ग्रुप-6: कनिमोझी करुणानिधि (डीएमके सांसद) के नेतृत्व में राजीव राय, मीयान अलताफ अहमद, कैप्टन बृजेश चौटाला, प्रेम चंद गुप्ता, डॉ. अशोक कुमार मित्तल, राजदूत मंजीव एस पुरी और राजदूत जावेद अशरफ स्लोवेनिया, ग्रीस, लातविया और रूस जाएंगे।

ग्रुप-7: सुप्रिया सुले (एनसीपी शरद पवार गुट की सांसद) के नेतृत्व में राजीव प्रताप रूडी, विक्रम जीत सिंह सहाय, मनीष तिवारी, अनुराग सिंह ठाकुर, लव श्रीकृष्ण देवरायलु, आनंद शर्मा, वी. मुरलीधरन और राजदूत सईद अकबरुद्दीन मिस्र, कतर और दक्षिण अफ्रीका में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।

यह अभूतपूर्व कदम भारत सरकार की आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति और पाकिस्तान की सीमा पार आतंकवाद को बढ़ावा देने की करतूतों को दुनिया के सामने बेनकाब करने की मजबूत इच्छाशक्ति को दर्शाता है। इन सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों से उम्मीद है कि वे विभिन्न देशों में भारत के दृष्टिकोण को प्रभावी ढंग से रखेंगे और आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक राय को भारत के पक्ष में मजबूत करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button