सूरजपुर
सूरजपुर में एसीबी की कार्यवाही, नामांतरण के लिए ₹20 हजार की रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथों गिरफ्तार
सूरजपुर, छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने आज डुमरिया गांव नामांतरण के एवज में एक किसान से ₹20,000 की रिश्वत ले रहे पटवारी भानु सोनी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। एसीबी को किसान से शिकायत मिली थी कि पटवारी नामांतरण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए रिश्वत की मांग कर रहा है। शिकायत की पुष्टि के बाद एसीबी की टीम ने जाल बिछाया और पटवारी को रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया ।




