अम्बिकापुर
टीए बिल पास कराने के नाम पर रिश्वत, ACB ने उदयपुर स्वास्थ्य केंद्र के दो कर्मचारियों को पकड़ा
अम्बिकापुर । एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने सरगुजा जिले के उदयपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए लेखापाल और बाबू को ₹10,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार किए गए लेखापाल नंद राम पैंकरा और संगठक के पद पर पदस्थ बाबू कौशलेन्द्र पांडेय अस्पताल के कर्मचारियों से उनके यात्रा भत्ता (टीए) बिल को पास कराने के एवज में पैसे मांग रहे थे। कर्मचारियों द्वारा एसीबी में शिकायत दर्ज कराने के बाद, एसीबी की टीम ने जाल बिछाकर दोनों आरोपियों को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया।





