सरगुजा पुलिस का त्वरित एक्शन: युवक की हत्या के मामले में प्रेमी-प्रेमिका गिरफ्तार

सरगुजा जिले के बतौली थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चंद घंटों के भीतर ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी मृतक की प्रेमिका और उसका प्रेमी हैं।
पुलिस के अनुसार, मृतक अमृत लकड़ा 26 अप्रैल को सीतापुर थाना क्षेत्र के अपने घर से लापता हो गया था, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि अमृत का घोघरा निवासी पुष्पा केरकेट्टा से विवाह तय होने वाला था। तकनीकी जांच में यह भी सामने आया कि पुष्पा केरकेट्टा एक अन्य युवक, बबलू बहान टोप्पो के संपर्क में थी।
संदेह के आधार पर पुलिस ने पुष्पा और बबलू को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उन्होंने कबूल किया कि उन्होंने अमृत को मिलने के बहाने बुलाया और घुटरी की तरफ ले जाकर टांगी से हमला कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद उन्होंने शव को वहीं पास में गड्ढा खोदकर दफना दिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री राजेश अग्रवाल के निर्देश पर पुलिस टीम ने कार्यपालिक दंडाधिकारी की उपस्थिति में दफनाए गए शव को बरामद किया। मृतक के सिर पर टांगी से वार के निशान पाए गए। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किया गया खून लगा टांगी, फावड़ा और मृतक का जूता बरामद कर लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि युवती शादी नहीं करना चाहती थी, जिसके चलते उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने की तैयारी कर रही है। इस पूरी कार्रवाई में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री राजेंद्र मंडावी और थाना प्रभारियों सहित पुलिस टीम के अन्य सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।



