जशपुर

उड़ीसा से गांजा तस्करी: 40 लाख का 1 क्विंटल गांजा जप्त, शातिर तस्कर गिरफ्तार, पिछले डेढ़ माह में सवा करोड़ का गांजा बरामद

मारूती ब्रेजा कार से गांजा की तस्करी कर रहे शातिर ग तस्कर को जशपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है आरोपी के कब्जे से 40 लख रुपए का एक क्विंटल गांजा भी बरामद किया गया है। आरोपी से फर्जी आधार कार्ड, गाड़ी के कई फर्जी नंबर प्लेट भी बरामद हुआ है, दबंग तस्कर अपने वाहन में हूटर लगाकर घूमता था। विगत डेढ़ माह में ही जशपुर पुलिस ने 3 प्रकरणों में 1 करोड़ 20 लाख रू. का 3 क्विंटल 26 किलोग्राम जप्त कर करने में सफलता प्राप्त किया है।
जशपुर पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार एसएसपी जशपुर शशि मोहन सिंह को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम बरखुरिया के चैतन उर्फ चैतन्य यादव स्वयं के सफेद रंग के ब्रेजा कार क्र. सी.जी. 10 बी.ई. 3848 में भारी मात्रा में गांजा रखकर वाहन में हूटर लगाकर ओड़िसा की ओर से ग्राम बुलडेगा, राजाआमा होते हुये लुड़ेग की ओर परिवहन करने वाला है, इस सूचना पर एसएसपी द्वारा एसडीओपी पत्थलगांव ध्रुवेश कुमार जायसवाल एवं चौकी प्रभारी कोतबा उप निरीक्षक राकेश सिंह के नेतृत्व में तत्काल टीम गठित कर नाकाबंदी कार्यवाही हेतु रवाना किया गया। टीम द्वारा राजाआमा के पुलिया के पास तगड़ा नाकाबंदी कर आने-जाने वाले वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही थी, इसी दौरान मुखबीर के बतायेनुसार संदेही वाहन क्र. सी.जी. 10 बी.ई. 3848 तेज गति से आया जो पुलिस की चेकिंग को देखकर वहां से पीछे मुड़कर भाग गया, उसके ठीक पीछे वाहन क्र. सी.जी. 10 बी.ई. 3848 आया जिसे पुलिस द्वारा चारों ओर से घेराबंदी कर उस वाहन के चालक को नाम पूछने पर अपना नाम चैतन उर्फ चैतन्य कुमार यादव बताया, संदेही चालक से गांजा रखने के संबंध में पूछताछ कर गवाहों के समक्ष उसके वाहन की तलाषी लेने पर वाहन की डिक्की में 02 प्लास्टिक बोरा एवं बीच सीट में 02 प्लास्टिक बोरा मादक पदार्थ गांजा जप्त कर आरोपी को अभिरक्षा में लिया गया, तथा वाहन में 02 सेट 04 नग ओड़िसा पासिंग का नंबर एवं झारखंड पासिंग का नंबर प्लेट मिलने पर जप्त किया गया, वाहन में हूटर लगा हुआ होना पाया गया, साथ ही आरोपी के कब्जे से फर्जी आधार कार्ड भी जप्त किया गया। पूछताछ में आरोपी ने उक्त मादक पदार्थ गांजा को ओड़िसा से तस्करी करते हुये जशपुर जिले में खपाने के उद्देष्य से लाना बताया है। आरोपी चैतन उर्फ चैतन्य कुमार यादव का कृत्य धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट, 119(3) मोटर व्हीकल एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने पर उसे दिनांक 16.02.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में एसडीओपी पत्थलगांव ध्रुवेश कुमार जायसवाल एवं चौकी प्रभारी कोतबा उप निरीक्षक राकेश सिंह, प्र.आर. अजय खेस, आर. उपेन्द्र सिंह, आर 235 बूटा सिंह, आर. पुस्तम यादव, आर. दिलीप नाग एवं सायबर सेल टीम का सराहनीय योगदान रहा है।
विदित हो कि इसके पूर्व दिनांक 12.01.2025 को थाना तपकरा में 02 आरोपियों से 35 लाख रू. का 01 क्विंटल गांजा एवं दिनांक 02.02.2025 को कुनकुरी क्षेत्र में फेरीवाले के रूप में तस्करी कर रहे 02 आरोपियों से 45 लाख रू. का 01 क्विंटल 26 किलोग्राम गांजा जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
एसएसपी जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है कि:- जशपुर पुलिस द्वारा ऑपरेशन आघात के तहत इस साल 03 बड़ी गांजा की खेप पकड़कर आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजा गया है। जशपुर पुलिस का उद्देष्य गांजा की सप्लाई चेन को पूरी तरह ध्वस्त करना है। अवैध मादक पदार्थ तस्करी की सूचना सीधे मुझे देवें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button